FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को की जीत के बाद शकीरा और इमरान खान का रिएक्शन वायरल, जानिए वजह
FIFA विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मैच में शनिवार को मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मोरक्को ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है. प्रतियोगिता अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. शनिवार को क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में जो भी हुआ वो शायद हर फुटबॉल फैन के जहन में हमेशा के लिए बस गया है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को ने पुर्तगाल को शिकस्त दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. यहां खास बात यह कि मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब-अफ्रीकी टीम बनी है. वाकई में यह मौका ऐतिहासिक है और शनिवार से ही फुटबॉल फैन्स इसका जश्न मना रहे हैं.
क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद मशहूर इंटरनेशन सिंगर शकीरा और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है. दरअसल, मोरक्को पहला अफ्रीकी देश है जो फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है. बड़ी-बड़ी हस्तियों ने मोरक्को की जीत का जश्न मनाया. इसी कड़ी में इंटरनेशनल आर्टिस्ट शकीरा (Shakira) ने मोरक्को के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, "This Time For Africa." शकीरा का यह ट्वीट वायरल हो गया है. बता दें कि शकीरा ने फीफा वर्ल्ड कप का एक थीम सॉन्ग गाया था, जिसमें यह लिरिक्स थे.
क्या बोले इमरान खान?
शकीरा के रिएक्शन की तरह ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी मोरक्को की जीत पर काफी खुश दिखे. उन्होंने भी मोरक्को की जीत पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि पुर्तगाल को हराकर फ़ुटबॉल विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए मोरक्को को बधाई. पहली बार अरब, अफ्रीकी और मुस्लिम देश की कोई टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. उन्हें इसके लिए और आगे के मैचों के लिए बधाई.
सड़कों पर हजारों लोगों ने मनाया जीत का जश्न
क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को हराने के बाद मोरक्को के कासाब्लांका शहर में हजारों की संख्या में हुजूम सड़कों पर उतर आया और अपने देश की जीत का जश्न मनाया. यहां लोगों ने सड़क पर डांस किया और खूब नाच-गाना किया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि देश में ऐसा नजारा पहली बार ही देखने को मिला है.
यूसुफ एन नेसरी के गोल ने दिलाई जीत
फीफा विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मैच में शनिवार को मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मोरक्को ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम के लिए क्वार्टर फाइनल मैच में एक मात्र गोल यूसुफ एन नेसरी ने किया. दुनिया की 22वें नंबर की टीम मोरक्को के लिए अल थुमामा स्टेडियम में यूसुफ एन नेसरी ने विजयी गोल 42वें मिनट में दागा. सेमीफाइनल में अब मोरक्को की भिड़ंत 15 दिसंबर को पूर्व चैंपियन इंग्लैंड और गत चैंपियन फ्रांस के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से होगी.