केरल: CM विजयन की फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर की शेयर, तीन गिरफ्तार
फर्जी तस्वीर में विजयन केले के पत्ते पर खाना खाते नजर आ रहे हैं और पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनके बगल में खड़े नजर आ रहे हैं.
तिरुवनन्तपुरम: देशभर में फेक न्यूज़ तैयार कर सोशल मीडिया पर अपने विरोधियों को निशाना बनाने का चलन जारी है. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन की फर्जी तस्वीर साझा करने के मामले में तीन लोगों के गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स संदिग्ध तौर पर कांग्रेस और आईयूएमएल के कार्यकर्ता हैं. फर्जी तस्वीर में विजयन केले के पत्ते पर खाना खाते नजर आ रहे हैं और पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनके बगल में खड़े नजर आ रहे हैं. वास्तविक तस्वीर में विजयन पिनरायी थाने का उद्धाटन करने के बाद एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर रहे थे.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ का प्रचलन बढ़ा है. इसी के मद्देनजर आज व्हाट्सएप ने विज्ञापन देकर लोगों को फेक न्यूज़ से बचने के उपाय बताए हैं. व्हाट्सएप ने कहा है कि ऐसी जानकारी के तथ्यों पर सवाल उठाएं जो आपको परेशान करती है. ऐसी जानकारी की जांच करें जिस पर यकीन करना मुश्किल हो. ऐसे मैसेजेस से बचें जो थोड़े अलग दिखते हों, जिनमें भाषा की गलतियां हों. मैसेज में भेजे गए फोटो को ध्यान से देखें, फोटो से छेड़छाड़ की जा सकती है.मैसेज में भेजे गए लिंक की जांच करें.
WhatsApp का बड़ा कदम, अखबारों में विज्ञापन देकर फेक न्यूज़ पहचानने की तरकीबें बताई