दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज पार्क में मिला लावारिस मोर्टार, खाली कराया गया इलाका
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज (उत्तर) स्थित पार्क में आज सुबह एक लावारिस मोर्टार मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने इलाके को घेर लिया और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को इसे निष्क्रिय करने के लिए बुलाया जा रहा है.
स्थानीय लोगों को आज वसंत कुंज क्षेत्र स्थित किशनगढ़ इलाके के एक पार्क में मोर्टार गोला पड़ा मिला. उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसने पूरे क्षेत्र को घेर लिया.
#SpotVisuals Mortar shell found in a village situated in Vasant Kunj area of Delhi; Police and NSG team on the spot pic.twitter.com/QMcY0lwEWB
— ANI (@ANI_news) January 28, 2017
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पीसीआर को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि वसंतकुंज (उत्तर) स्थित किशनगढ़ के मछली वाला पार्क में मोर्टार गोला मिला है. पूरा इलाका घेर लिया गया है और सुरक्षात्मक उपाय के तहत उसे खाली करा लिया गया है.’’
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनएसजी से एक टीम भेजने का अनुरोध किया गया है जो इस मोर्टार को निष्क्रिय कर सके. पुलिस ने कहा कि पुराने और जंग खाए इस मोर्टार को ‘बम ब्लैंकेट’ से ढक दिया गया है ताकि इसमें दुर्घटनावश कोई विस्फोट न हो जाए.