नई दिल्ली: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन देश का बजट पेश करेंगी, कोरोना काल में ये पहला बजट है. कोरोना की वैक्सीन तो लगनी शुरू हो गई है लेकिन बड़ा सवाल ये कि जिस कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है उसके लिए निर्मला सीतारामन क्या कोई इकॉनमी की कोई वैक्सीन लेकर आ रही हैं. बजट से पहले वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि बजट लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप होगा.


वित्त राज्य मंत्री ने कहा, ''बजट लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप होगा सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास' के मंत्र पर काम करने वाली सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज का एलान किया. इसने महामारी से बचाने और अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाने के लिए भारत को नई दिशा दी.'' बजट से पहले अनुराग ठाकुर ने अपने घर पर हमुमान जी की पूजा भी की.





वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पारंपरिक तरीके से अधिकारियों के साथ वित्त मंत्रालय से बाहर आए. वित्त मंत्री के हाथ में बजट का बहीखाता था. वित्त मंत्रालय से निकल कर वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन जाएंगी. इसके बाद कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री लोकसभा में साल 2021-22 के लिए बजट पेश करेंगी.


कोरोना काल का पहला बजट
यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है. यह बजट ऐसे समय पेश हो रहा है, जब देश कोविड-19 संकट से बाहर निकल रहा है. इसमें व्यापक रूप से रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास पर खर्च को बढ़ाने, विकास योजनाओं के लिये उदार आवंटन, औसत करदाताओं के हाथों में अधिक पैसा डालने और विदेशी कर को आकर्षित करने के लिये नियमों को आसान किये जाने की उम्मीद की जा रही है.


यह भी पढ़ें-
जनवरी में GST कलेक्शन ने तोड़े अब तक के सारे रिकार्ड, एक लाख 20 हजार करोड़ के करीब पहुंचा आंकड़ा
बजट 2021: क्या इस वित्त वर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में आएगी तेजी? पीएम मोदी ने भी दिए थे संकेत