(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तान में Air Strike को लेकर सरकार का पहला बयान, वीके सिंह बोले- ‘250 आतंकी मारे गए हैं’
जनरल वीके सिंह ने ये भी साफ किया कि 26 फरवरी को वायुसेना ने पाकिस्तान में मसूद अजहर के सिर्फ एक ठिकाने पर बमबारी की थी जो बालाकोट में है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले में मारे गए आतंकियों को लेकर पहली बार सरकार का अधिकारिक बयान आया है. पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि भारतीय वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गए हैं. कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ने 250 आतंकियों के मारे जाने के दावा किया था. जिसके बाद विपक्ष ने बीजेपी पर सेना को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था.
वीके सिंह ने क्या कहा है?
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा है, ‘’हमले से पहले जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के उस अड्डे पर 250 से ज्यादा आतंकियों के होने की खबर थी, क्योंकि वायुसेना के हमले में वो आतंकी कैंप पूरी तरह तबाह हो गया, इसलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वहां 250 आतंकी मारे गए हैं.’’
MoS MEA VK Singh on Amit Shah's "More than 250 terrorists were killed" in airstrike: That was based on people who were housed in the buildings which were hit, it's an estimate. He is not saying this is a confirmed figure, he is saying this many might have died. https://t.co/FgsI32uRay
— ANI (@ANI) March 5, 2019
जनरल वीके सिंह ने ये भी साफ किया कि 26 फरवरी को वायुसेना ने पाकिस्तान में मसूद अजहर के सिर्फ एक ठिकाने पर बमबारी की थी जो बालाकोट में है.
राजनीतिक पार्टियों को ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए- बाबा रामदेव
वायुसेना के हवाई हमले को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है, ‘’सेना और सरकार की नीयत पर सवाल उठाना गलत है. जब देश के प्रधानमंत्री और सुरक्षा संस्थानों ने कह दिया है कि एयर स्ट्राइक हुई है तो उसपर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए. जिस स्थान को टारगेट किया गया था, वहां 250 मोबाइल एक्टिव थे, ऐसे में वह पेड़-पौधे मोबाइल से बात नहीं करते. राजनीतिक पार्टियों को ऐसी ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए.’’
अमित शाह ने क्या कहा था?
अमित शाह ने कल गुजरात के अहमदाबाद में कहा था, ''पुलवामा हमले के सभी को लगा कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती, इस बार क्यो होगा? उस प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 13वें दिन एयर स्ट्राइक की जिसमें 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए.''
मायावती ने साधा शाह पर निशाना
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमित शाह के पाकिस्तान में 250 आतंकियों के मारे जाने के बयान के लिए उनपर जमकर निशाना साधा. मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गये हैं जबकि क्रेडिट लेने के लिए हमेशा आतुर इनके गुरु पीएम मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं ... क्यों?'' उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आतंकी मौत के घाट उतारे गए, अच्छी बात है परन्तु प्रधानमंत्री मोदी की लम्बी चुप्पी का रहस्य क्या है?
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी ने कहा- आतंकियों को पाताल से भी खोज निकालूंगा, देश के दुश्मनों को घर में घुसकर मारूंगा
पुलवामा हमले के बाद वायुसेना को मिल चुके थे एयर स्ट्राइक करने के संकेत- सूत्र
एयर फोर्स ने मार गिराया पाकिस्तान का मानव रहित विमान, भारतीय सीमा में घुसा थालोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को जीत का पूरा भरोसा, कहा- ‘चिंता न करें 2019 के बाद भी रहूंगा’
वीडियो देखें-