अमरनाथ हमले पर हंसराज अहीर ने कहा, 'सुरक्षा इंतजाम में कमी दूर करेंगे'
श्रीनगर/नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर और पीएमओ में राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि इस हमले से देश आहत है. हमले के बाद मौजूदा सुरतेहाल पर गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि सुरक्षा इंतजाम में कमी दूर करेंगे और यात्रा को सुरक्षित जारी रखेंगे.
सुरक्षा के चूक के सवाल पर राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह का कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने बड़ा योगदान दिया है. उनका कहना है कि हमले से डरने वाले नहीं हैं. इस हमले से जम्मू कश्मीर के साथ पूरे देश की भावना जुड़ी हुई है. मौजूदा हालात पर खुद प्रधानमंत्री की नजर है. गृह मंत्रालय भी की नजर है. उनका कहना है कि इस हमले से देश आहत है.
आपको बता दें कि सावन के पहले सोमवार के दिन अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस पर अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ जिसमें 7 तीर्थयात्री मारे गए. इस हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है.
जितेंद्र सिंह का कहना है कि इस हमले के बाद जिस तरह से कश्मीर के लोगों ने अपना विरोध जताया वो काबिले मुराकबाद हैं.