Russia Terrorist Attack: राहुल गांधी ने की मॉस्को में हुए आतंकी हमले की निंदा, बोले- रूस के लोगों के साथ खड़ा हूं
Moscow Terrorist Attack: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मॉस्को टेररिस्ट अटैक की निंदा की है. इस आतंकी हमले में अब तक 133 लोग जान गंवा चुके हैं.
Moscow Shooting: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रूस की राजधानी मॉस्को के पास एक समारोह स्थल पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने पीड़तों के प्रति संवेदना जताई है और कहा है कि रूस के लोगों के साथ हैं.
मॉस्को टेररिस्ट अटैक पर क्या कुछ बोले राहुल गांधी?
वायनाड सांसद राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर शनिवार (23 मार्च) को पोस्ट किया, ''मॉस्को में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से प्रभावित पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं हिंसा के इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और रूस के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं.''
My heart goes out to the victims and their families affected by the dastardly terrorist attack in Moscow.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2024
I strongly condemn this heinous act of violence and stand in solidarity with the people of Russia.
पीएम मोदी ने बताया जघन्य आतंकी हमला
बता दें कि भारत समेत कई देशों ने रूस में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को X हैंडल के माध्यम से मॉस्को में हुए हमले को 'जघन्य आतंकी हमला बताया और इसकी निंदा करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं. पीएम मोदी ने कहा, ''दुख की इस घड़ी में भारत रूस की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.''
मॉस्को में आतंकी हमले को कब कैसे अंजाम दिया गया?
रूस के बाहरी इलाके में क्रास्नोगोर्स्क टाउन में क्रोकस सिटी हॉल और कॉन्सर्ट कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार (22 मार्च) शाम कई बंदूकधारियों ने वहां एकत्र लोगों की भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी और आगजनी को अंजाम दिया था. रूसी मीडिया के मुताबिक, हमलावर छद्मवेश में थे और उन्होंने स्वाचालित हथियारों का इस्तेमाल किया था.
जिस समय हमला हुआ उस वक्त कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा हुआ था. रूसी जांच समिति के अनुसार, आतंकी हमले में मारे गए लोगों का आंकड़ा 133 तक पहुंच गया है और इसके बढ़ने की आशंका है क्योंकि मलबा हटाने का काम चल रहा है. आतंकी हमले में मारे गए लोगों में कई बच्चे भी बताए जा रहे हैं. वहीं, हमले में 140 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
क्या बोले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार (23 मार्च) को हमले को 'बर्बर आतंकवादी कृत्य' बताया और 24 मार्च के लिए एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की. पुतिन ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने बताया कि सभी चार बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और संदिग्ध यूक्रेन भागने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, कीव ने कहा है कि हमल में यूक्रेन की संलिप्तता के आरोप बेतुके हैं.
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrest: केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, तुरंत सुनवाई से किया इनकार