नई दिल्ली: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक आर आर भटनागर ने एक संसदीय पैनल को बताया कि जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के ज्यादातर शिविर अस्थाई तौर पर चल रहे हैं.


पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली समिति की एक बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने घाटी में अर्द्धसैनिक बलों के शिविरों की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में पूछा.


सूत्रों के मुताबिक, श्रीनगर में एक सीआरपीएफ शिविर पर हाल में हुए हमले के मामले को उठाते हुए चौधरी ने केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा के नेतृत्व वाले गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से पूछा कि क्या इस तरह के हमले अर्द्धसैनिक शिविरों की अतिसंवेदनशीलता को प्रकट करते हैं.


इस सवाल के जवाब में भटनागर ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के ज्यादातर शिविर अस्थाई तौर पर हैं और स्थाई शिविरों को सुरक्षित रखना ज्यादा आसान होता है.


यह भी पढ़ें-


भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई: पाकिस्तानी चौकियों को तबाह किया, 50 दिन में 22 पाकिस्तानी सैनिक मारे