हैदराबादः देश भर में गौमांस पर छिड़ी बहस के बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय मांस अनुसंधान केंद्र (NRCM) की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में पकड़े गए 139 सैंपल में से मात्र 8 सैंपल की पुष्टी गाय की मांस के रूप में हुई है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक साल 2014 से 2017 के बीच पुलिस और पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने जिस मीट को पकड़ा उसमें से ज्यादा प्रतिशत बैल और भैंसों का निकला. रिसर्च सेंटर में 112 सैंपल्स के डीएनए टेस्ट हुए जिसके बाद इनमें से केवल 7% सैंपल गाय के निकले.


सैंपल में किस जानवर का मीट है इसे पता लगाने के लिए यूपी, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से पुलिस और पशुपालन विभाग ने साल 2014 से 2017 के बीच 139 सैंपल भेजे थे. उनमें से केवल 112 की डीएनए टेस्टिंग हो सकती थी.


रिपोर्ट के मुताबिक गाय के 8, भैंस के 22, बैल के 63, 11 सैंपल में कई जानवरों के मांस थे. जबकि ऊंट के 3, भेड़-मुर्गे के 2-2 और बकरे का एक सैंपल निकला. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में मीट के 80 सैंपल लैब को मिले हैं जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं प्रकाशित की गई है.


बता दें कि साल 2014 के बाद से कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब भीड़ ने गोमांस ले जाने के शक में किसी व्यक्ति की पिटाई कर दी हो. ऐसी घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई मामलों में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई.


बुलंदशहर हिंसा: बजरंग दल नेता योगेश राज गिरफ्तार, इंस्पेक्टर समेत हुई थी दो की मौत