Most Popular CM: बीजेपी-कांग्रेस से नहीं, ये हैं देश के मोस्ट पॉपुलर सीएम, देखिए टॉप-10 की पूरी लिस्ट
देश का मूड बताने का दावा करने वाले सर्वे में टॉप-10 मुख्यमंत्रियों के नामों का खुलासा हुआ है. जानिए इस लिस्ट में किसका है नाम, साथ ही पूरी लिस्ट देखिए.
Most Popular CM: दिल्ली और पुडुचेरी को मिलाकर इस समय देश के 30 राज्यों में चुनी हुई सरकारें हैं. इसमें 14 राज्यों में बीजेपी सरकार में है. फिर चाहे वह अकेले हो या फिर गठबंधन का हिस्सा हो. हाल ही में एक सर्वे में जब देश के टॉप सीएम को लेकर लोगों की राय जानने की कोशिश की गई तो टॉप 10 में 6 सीएम तो बीजेपी के ही हैं.
लेकिन दिलचस्प बात ये है कि देश के सबसे अच्छे सीएम की बात हो तो ये बीजेपी का नहीं है. जरा रुकिए, अगर आप सोच रहे हैं कि कांग्रेस का सीएम होगा तो ये भी गलत जवाब है.
अपने राज्य में देश के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सीएम में सबसे टॉप पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक हैं. नवीन पटनायक की बीजू जनता दल लंबे समय से राज्य में सरकार में है और ओडिशा वालों की पसंद बने हुए हैं. नवीन पटनायक के काम से 73.2 प्रतिशत लोगों ने संतुष्टि जताई है.
नंबर 2 पर सीएम केजरीवाल
वहीं, दूसरे नंबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल के काम से दिल्ली के 69.2 फीसदी लोग संतुष्ट हैं. अगस्त 2022 के मुकाबले केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ी है. उस समय 59.2 प्रतिशत लोगों ने संतुष्टि जताई थी.
इस लिस्ट में चौथा नंबर पर भूपेश बघेल का है. भूपेश बघेल के काम से 55.7 प्रतिशत लोगों ने संतुष्टि जताई है. पांचवें नंबर पर शिवराज सिंह चौहान है जिन्हें 54.7 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.
सीएम योगी 7वें नंबर पर
छठें नंबर पर पुष्कर सिंह धामी (53.4%) हैं. सातवें नंबर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (48.6%) हैं. नंबर 8 पर तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन (45.7%), 9 पर भूपेंद्र पटेल (43.6%) और 10वें नंबर पर आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन (39.7%) हैं.
यह भी पढ़ें- भारत को पाकिस्तान से करनी चाहिए बात? क्या चाहते हैं लोग, सर्वे में सामने आया देश का मूड