नई दिल्ली: दिल्ली में मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. टोंड दूध का दाम तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ा है. एक लीटर टोंड दूध 42 की बजाय 45 रुपये में मिलेगा. जबकि आधा लीटर दूध का दाम एक रुपये बढ़ाया गया है. वहीं फुल क्रीम दूध 53 से बढ़कर 55 रुपये हो गया है. अमूल ने भी 2 रुपये दाम बढ़ा दिए है. अमूल गोल्ड एक लीटर 56 रुपये लीटर मिलेगा. नई कीमतें आज रात से लागू हो जाएंगी.


मदर डेयरी ने कहा कि कम आपूर्ति तथा खरीद की लागत बढ़ने के कारण उसे कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं. उसने कहा कि टोकन तथा थैली वाले दूध की कीमतें दो से तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ायी गयी हैं. कंपनी ने कहा, ‘‘मानसून लंबा खींच जाने तथा दूध उत्पादन के अनुकूल सत्र की देर से शुरुआत समेत विपरीत मौसम परिस्थितियों के चलते विभिन्न राज्यों में दूध की उपलब्धता कम हुई है. प्रतिकूल मौसम के कारण पशुचारा की कीमतें भी बढ़ गयी हैं. इसका असर दूध उत्पादकों को किये जाने वाले भुगतान पर पड़ा है. सर्दियों में कच्चे दूध की कीमतें सामान्यत: कम हो जाती हैं, लेकिन इस बार बढ़ गयी हैं.’’


मदर डेयरी का टोकन दूध अब दो रुपये महंगा होकर 42 रुपये प्रति लीटर होगा. फुल क्रीम दूध की एक लीटर वाली थैली अब 55 रुपये में तथा आधे लीटर वाली थैली 28 रुपये में मिलेगी. इनकी पुरानी दरें क्रमश: 53 रुपये और 27 रुपये हैं. टोन्ड दूध अब 42 रुपये की जगह 45 रुपये में तथा डबल टोन्ड दूध 36 रुपये के बजाय 39 रुपये में मिलेगा. इसी तरह गाय का दूध भी तीन रुपये महंगा होकर 47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.


मदर डेयरी के नए दाम