नई दिल्ली: मदर डेयरी के एमडी संग्राम सिंह ने जानकारी दी है कि आज जनता कर्फ्यू के दौरान भी दूध और अन्य उत्पादों की सप्लाई जारी रहेगी. लोगों ने अनुशासन बनाए रखने और पैनिक बाइंग ना करने का भी निवेदन किया है. उन्होंने कहा कि शनिवार को कुछ बूथों पर काफी भीड़ हुई थी और पैनिक बाइंग हुई थी जो सही नहीं है. आपकी सेहत के लिए यह भी भीड़ सही नहीं है.


दिल्ली नसीआर के उपभोक्ताओं के लिए मेरा एक निवेदन है कि आपकी सेवा में हमने सप्लाई बनाए रखने के लिए, आपको दूध और दूध के प्रोडक्ट्स मिल सकें इसके लिए हमने तैयारी की है. इससे कि आज भी आपको पूरी सप्लाई मिलती रहे. इसके लिए पूरी सप्लाई चेन को हमने तैयार किया हुआ है. आज भी आपको नार्मल डिस्ट्रीब्यूशन मिलता रहे. हमारे सारे बूध ऑपरेटर्स, सहकर्मी और फील्ड स्टाफ इसी काम के लिए लगे हुए हैं और हम हर हाल में आपके लिए आपूर्ति बनाए रखेंगे.''


उन्होंने कहा, ''मुझे पता लगा है कि शनिवार को कुछ बूथों पर काफी भीड़ हुई थी और पैनिक बाइंग हुई थी जो सही नहीं है. आपकी सेहत के लिए यह भी भीड़ सही नहीं है. जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि संयम बनाए रखें, संकल्प करें और अनुशासन रखें और सामाजिक दूरी बनाए रखें और आपकी सेहत का ख्याल रखें. आपकी सेहत की हमें चिंता है इस आपदा की घड़ी में हम नियम और अनुशासन से काम लेना बहुत ज़रूरी है.''

उन्होंने कहा, ''हम हर हाल में जो डिस्ट्रीब्यूशन चालू रखेंगे. आपको किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए हमने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है. आपको मेरा निवेदन है कि हमसे सहयोग करें, हमारे बूथ ऑपरेटरों से सहयोग करें और पैनिक बाइंग न करें. आपकी आपूर्ति हम बनाए रखेंगे धन्यवाद.''