Social Media Trolling: गोद से गिरी बच्ची छज्जे पर अटकी, सोशल मीडिया पर मां हुई ट्रोल; परेशान होकर कर ली खुदकुशी
Mother Suicide Due to Trolling: चेन्नई की एक आईटी कंपनी में काम करने वाली महिला ने जान देदी, क्योंकि उसे सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के प्रति लापरवाही करने को लेकर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था.
Chennnai Female Suicide Due To Trolling: चेन्नई की एक आईटी कंपनी में काम करने वाली महिला ने सिर्फ इसलिए जान दे दी क्योंकि लोग उसे सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे थे. कुछ दिनोंं पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक छोटी बच्ची छज्जे पर लटकी हुई थी और लोगों द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा था.
इसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बस फिर क्या था, वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियांए देनी शुरू कर दी.
गैलरी से फिसली थी बच्ची
घटना 28 अप्रैल की है जब 33 वर्षीय रम्या अपनी बेटी को अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की गैलरी में स्तनपान कर रही थी. तभी बच्ची फिसल कर पहली मंजिल के छज्जे पर आ गिरी. लोगों द्वारा मशक्कत की गई और आखिरकार बच्ची को बचा लिया गया.
ट्रोलिंग से परेशान होकर मां ने की आत्महत्या
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने बिना सही-गलत को जाने मां को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे ट्रोल करने लगे और बस यही 33 वर्षीय रम्या के लिए जानलेवा साबित हुआ. लोगों द्वारा परेशान होकर रम्या 2 हफ्ते पहले अपने पति और दोनों बच्चों के साथ अपने मायके कोयंबटूर आई थी. बीते रविवार रम्या के माता-पिता और उसका पति एक शादी में गए और जब वह घर लौटे तो नजारा चौंका देने वाला था. रम्या घर में मृत मिली.
डिप्रेशन में आकर लोग उठाते हैं गलत कदम
सोशल मीडिया पर आज के डेट में कोई भी कुछ भी लिख रहा है. वह नहीं जानते कि सामने वाला इस ट्रोलिंग से कितना परेशान हो सकता है. लोगों के कमेंट्स सामने वाले के लिए कितने अपमानजनक हो सकता है. कभी-कभी तो ट्रोल हुआ व्यक्ति डिप्रेशन में आकर या तो अपनी जान दे देता हैं या फिर गुस्से में किसी की जान ले लेता हैं, लेकिन ट्रोलर्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता उनका तो काम है सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी करना.
यह भी पढ़ें- Pune Porsche Accident: एक रात में अमीर शहजादे ने 48 हजार की पी शराब! जानें कौन थे पुणे एक्सिडेंट में जान गंंवाने वाले