दिल्ली के यूट्यूबर की मां गीता शर्मा को पशु क्रूरता से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले, यूट्यूबर गौरव शर्मा को वायरल वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूटने के बाद गिरफ्तार किया गया था. कई वीडियो में गौरव शर्मा को पालतू कुत्ते की पीठ पर बैलून बांधते और उड़ाते हुए देखा गया था. सोमवार को पुलिस ने बताया कि उसकी मां को भी मामले से जुड़े होने पर गिरफ्तार कर लिया गया.


यूट्यूबर की मां पशु क्रूरता मामले में गिरफ्तार


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "मालवीय नगर के पंचशील विहार की रहनेवाली गीता शर्मा को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया क्योंकि उसकी गिरफ्तारी जमानती धाराओं के तहत हुई थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका बेटा यूट्यूबर है और उसने अपने चैनल के लिए वीडियो बनाया था." वायरल वीडियो पर तीखी आलोचना के बाद यूट्यूबर गौरव शर्मा को इससे पहले गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का कहना है कि उसकी मां भी वीडियो में देखी गई थी. गौरव की भी जमानत हो गई. दोनों के खिलाफ मामला आपदा प्रबंधन अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में दर्ज है. 


इंटरनेट पर वीडियो के बाद मचा था बवाल


एक वीडियो क्लिप में गौरव को अपने कुत्ते के साथ कार के ऊपर खड़े होते देखा जा सकता है. गौरव कुत्ते को जाने देता है और हवा में तैरने लगता है और इमारत की दूसरी मंजिल तक पहुंचता है. कुत्ता कुछ पलों के लिए हवा में तैरते दिखाई देता है. इस दौरान यूट्यूबर और उसकी मां दोनों आनंद उठाते हैं. हाइड्रोजन बैलून से बंधे कुत्ते का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने गौरव के 'अमानवीय' काम की आलोचना की.


पुलिस ने वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गौरव के यूट्यूब चैनल पर 4.15 मिलियन सब्सक्राबइर्स हैं और उसने विरोध के बाद वीडियो को डिलीट कर दिया था. बाद में उसने दूसरा वीडियो अपलोड किया और बताया कि उसने सुरक्षा के सभी एहतियात बरते हैं लेकिन सब्सक्राइबर्स की तरफ से समर्थन नहीं पाया. उसके बाद जानवरों के लिए काम करनेवाले कार्यकर्ताओं ने गौरव के खिलाफ मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.


तीसरी लहर की चेतावनी: जानिए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर क्या-क्या सवाल उठाए हैं


राज की बातः बीजेपी के काट के लिए अखिलेश यादव की ये रणनीति कितनी कारगर होगी