Mother's day 2018: ट्विटर पर लोगों ने अपनी मां के लिए कुछ इस तरह बरसाया प्यार
हम कभी भी अपने मां के प्यार की कीमत को नहीं चुका सकते. क्योंकि एक मां का प्यार अपने बच्चे के लिए कभी खत्म नहीं होता.
नई दिल्ली: एक मां अपने आप को कभी अकेला महसूस नहीं करती क्योंकि उसके साथ उसके विचार होते हैं. एक उसके खुद के लिए और दूसरे उसके बच्चे के लिए. एक बच्चे के लिए उसकी मां के प्यार को कभी बयां नहीं किया जा सकता. हम कभी भी अपनी मां के प्यार की कीमत को नहीं चुका सकते. क्योंकि एक मां का प्यार अपने बच्चे के लिए कभी खत्म नहीं होता.
आज 13 मई यानी की रविवार को पूरे देश और दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है. और मदर्स डे आने से कुछ दिन पहले से ही लोग अपनी मां के लिए अलग अलग तरह के सरप्राइज प्लान करने लगते हैं. फेसबुक और ट्विटर से लेकर गूगल तक हर जगह मदर्स डे 2018 ट्रेंड कर रहा है. गूगल ने तो बकायदा 'Happy Mother's Day 2018!' शीर्षक का डूडल बनाकर दुनिया भर की माताओं का सम्मान करते हुए बधाई दी है. लेकिन उससे पहले आईए नजर डालते हैं कि ये दिन क्यों होता है खास और इसे क्यों मनाया जाता है?
क्यों मनाया जाता है मदर्स डे?
मदर्स डे को पहली बार अमेरिका में मनाया गया था. जिसके बाद इस दिन को दुनिया के कई देशों ने मनाया. मदर्स डे को आधुनिक विश्व में पहली बार 1908 में मनाया गया था. उस समय अन्ना जारविस ने वेस्ट वर्जिनिया के एक चर्च में अपनी मां के लिए मेमोरियल सर्विस रखा. वो उस खास दिन अपनी मां को सम्मान देना चाहती थी. उनका मानना था कि मां जितना करती है उतना इस धरती पर और कोई नहीं कर सकता.
सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह लोगों ने मनाया मदर्स डे
मदर्स डे पर ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायाक ने कुछ इस तरह मां की ममता को दर्शाया जहां उन्होंने पीएम मोदी और उनकी मां को सैंड आर्ट से दर्शाया. पटनायक ने नीचे कैप्शन दिया 'मां की ममता'.
On the occasion of #MothersDay, my sand sculpture of Hon Prime Minister @narendramodi and his mother with message "Maa ki Mamta" at #Puri beach, #Odisha. pic.twitter.com/THyOfmTE4g
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) May 13, 2018
वहीं प्रतिक मिश्रा नामक एक यूजर ने लिखा कि, मां तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका वसूल है, दुनिया की मोहब्ब्त फिजूल है, मां की हर दुआ कबूल है, मां को नाराज करना, इंसान की भूल है, मां के कदमों की मिट्टी, जन्नत की धूल है.
अर्चना सानप यूजर ने लिखा कि, मां की ममता को कोई कभी भी खरीद, उधार ये चुरा नहीं सकता.
असज़ाद नसीर ने कहा कि, मां किसी सुपरहीरो से कम नहीं जो बिना कुछ मांगे हुए हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है.
Mothers are the superheroes who silently walk among us & selflessly save the day without asking for anything in return. ????????????????#ThoughtOfTheDay #SundayThoughts #MothersDay #ToRaiseAChild
— Asjad Nazir (@asjadnazir) May 13, 2018
मदर्स डे पर क्रिकेटर्स से लेकर बॉलीवुड के स्टार्स ने भी अपनी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा है कि हैप्पी मदर्स डे. मां आप जो सब हमारे लिए करती हैं उसका शुक्रिया. मेरे लिए आप मेरा संसार हो और मेरे लिये हर दिन मदर्स डे है.
She is the one who can take place of all others but her place cannot be taken by any other! Happy #MothersDay Aai! pic.twitter.com/qBKzYWuiU4
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 13, 2018
आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी तस्वीर के साथ ट्वीट किया है कि भगवान हर जगह मौजूद नहीं रह सकता था इसलिए उसने मां को बनाया. हैप्पी मदर्स डे .. मां मैं आपको प्यार करता हूं
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को उनके प्यार और बलिदान के लिये याद किया और उनके लिये एक पोस्ट शेयर की. अमिताभ बच्चन ने लिखा है- 'माँ के प्यार की तरह कुछ भी नहीं है. इस मदर्स डे पर मैं अपनी मां और सभी माताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपने बच्चे को, प्यार, दुलार और सुरक्षा प्रदान कर के उसे आगे बढ़ने और मजबूती से टिके रहने का साहस दिया है.
T 2802 - There’s nothing like the love of a mother. This mother’s day I thank my mother and all mothers who have given their little newborns, their love, warmth and a safe pair of hands to survive and thrive. #EveryChildALIVE pic.twitter.com/Ck4Qp6jd1F
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 12, 2018