नई दिल्ली: एक मां अपने आप को कभी अकेला महसूस नहीं करती क्योंकि उसके साथ उसके विचार होते हैं. एक उसके खुद के लिए और दूसरे उसके बच्चे के लिए. एक बच्चे के लिए उसकी मां के प्यार को कभी बयां नहीं किया जा सकता. हम कभी भी अपनी मां के प्यार की कीमत को नहीं चुका सकते. क्योंकि एक मां का प्यार अपने बच्चे के लिए कभी खत्म नहीं होता.


आज 13 मई यानी की रविवार को पूरे देश और दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है. और मदर्स डे आने से कुछ दिन पहले से ही लोग अपनी मां के लिए अलग अलग तरह के सरप्राइज प्लान करने लगते हैं. फेसबुक और ट्विटर से लेकर गूगल तक हर जगह मदर्स डे 2018 ट्रेंड कर रहा है. गूगल ने तो बकायदा 'Happy Mother's Day 2018!' शीर्षक का डूडल बनाकर दुनिया भर की माताओं का सम्मान करते हुए बधाई दी है. लेकिन उससे पहले आईए नजर डालते हैं कि ये दिन क्यों होता है खास और इसे क्यों मनाया जाता है?


क्यों मनाया जाता है मदर्स डे?


मदर्स डे को पहली बार अमेरिका में मनाया गया था. जिसके बाद इस दिन को दुनिया के कई देशों ने मनाया. मदर्स डे को आधुनिक विश्व में पहली बार 1908 में मनाया गया था. उस समय अन्ना जारविस ने वेस्ट वर्जिनिया के एक चर्च में अपनी मां के लिए मेमोरियल सर्विस रखा. वो उस खास दिन अपनी मां को सम्मान देना चाहती थी. उनका मानना था कि मां जितना करती है उतना इस धरती पर और कोई नहीं कर सकता.


सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह लोगों ने मनाया मदर्स डे


मदर्स डे पर ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायाक ने कुछ इस तरह मां की ममता को दर्शाया जहां उन्होंने पीएम मोदी और उनकी मां को सैंड आर्ट से दर्शाया. पटनायक ने नीचे कैप्शन दिया 'मां की ममता'.





वहीं प्रतिक मिश्रा नामक एक यूजर ने लिखा कि, मां तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका वसूल है, दुनिया की मोहब्ब्त फिजूल है, मां की हर दुआ कबूल है, मां को नाराज करना, इंसान की भूल है, मां के कदमों की मिट्टी, जन्नत की धूल है.


अर्चना सानप यूजर ने लिखा कि, मां की ममता को कोई कभी भी खरीद, उधार ये चुरा नहीं सकता.


असज़ाद नसीर ने कहा कि, मां किसी सुपरहीरो से कम नहीं जो बिना कुछ मांगे हुए हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है.





मदर्स डे पर क्रिकेटर्स से लेकर बॉलीवुड के स्टार्स ने भी अपनी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी


सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा है कि हैप्पी मदर्स डे. मां आप जो सब हमारे लिए करती हैं उसका शुक्रिया. मेरे लिए आप मेरा संसार हो और मेरे लिये हर दिन मदर्स डे है.





आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी तस्वीर के साथ ट्वीट किया है कि भगवान हर जगह मौजूद नहीं रह सकता था इसलिए उसने मां को बनाया. हैप्पी मदर्स डे .. मां मैं आपको प्यार करता हूं


अमिताभ बच्‍चन ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को उनके प्‍यार और बलिदान के लिये याद किया और उनके लिये एक पोस्‍ट शेयर की. अमिताभ बच्‍चन ने लिखा है- 'माँ के प्यार की तरह कुछ भी नहीं है. इस मदर्स डे पर मैं अपनी मां और सभी माताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपने बच्‍चे को, प्यार, दुलार और सुरक्षा प्रदान कर के उसे आगे बढ़ने और मजबूती से टिके रहने का साहस दिया है.