नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग के कामों की लगातार इन दिनों चर्चा हो रही है. इसी दौरान आयोग ने दिल्ली के बवाना से 15 साल की एक लड़की को मुक्त कराया है जिसे उसकी मां ने पिछले सप्ताह कथित रूप से तस्करों को बेच दिया था. इस संबंध में जानकारी दिल्ली महिला आयोग ने रविवार को दी. आयोग के अनुसार मुक्त करायी गयी लड़की ने कहा कि उसकी मां ने उसके एक साल के भाई को पिछले महीने तस्करों को बेच दिया था.


आयोग ने बताया कि 15 सितंबर को मां ने बेटी को अपनी बहन के घर बदरपुर चलने की बात कहकर उसे निजामुद्दीन में एक होटल ले गयी. डीसीडब्ल्यू ने बताया कि होटल में सौदा करने के बाद मां ने बेटी को कहा कि उसे कहीं जाना होगा और शाहिद नाम का कोई व्यक्ति उसे घर ले आयेगा, लेकिन शाहिद उसे बवाना गांव में ईश्वर कॉलोनी स्थित अपने घर ले गया.


पड़ोसियों ने की मदद 


शाहिद के घर पर मौजूद अन्य लड़कियों ने उसे शादी का जोड़ा पहनकर तैयार होने को कहा. उन्होंने लड़की को बताया कि उसकी मां ने उसे एक लाख रुपये में बेच दिया है. हालांकि, एक दिन के अंदर ही लड़की किसी तरह शाहिद के घर से भागने में सफल रही और बवाना में अपने घर पहुंचकर पड़ोसियों से मदद मांगी जिन्होंने दिल्ली महिला आयोग को फोन किया.


लड़की अपनी मां, सौतेले पिता और चार भाई-बहनों के साथ रहती थी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और लड़की को आश्रय गृह भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना ने जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस की तारीफ की


2 बार कश्मीर जाने से रोके जा चुके गुलाम नबी ने खटखटाया SC का दरवाजा, परिवार से मिलने की इजाजत मांगी


वायुसेना को मिलना शुरू हुआ स्पाइस 2000 बम, बालाकोट एयर स्ट्राइक में किया गया था इसका इस्तेमाल