मोतिहारी: मोतिहारी में मिड डे मील बनाते समय ब्वायलर फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं कई लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान के परखच्चे उड़ गए. सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील कार्यक्रम एक एनजीओ द्वारा किया जाता है. ये घटना सुगौली थाना के बंगरा के पास की है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है. मौके पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. स्थानीय महिला के मुताबिक मड डे मील का कामकाज देखने वाला सुपवाइजर लापता है. उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है.
सुगौली थाना के प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि बंगरा नगर पंचायत क्षेत्र में एक एनजीओ के खाना पकाने के संयंत्र का बॉयलर उस वक्त फट गया, जब मजदूर स्कूलों में आपूर्ति के लिए भोजन तैयार कर रहे थे.
थाना प्रभारी ने बताया कि बॉयलर विस्फोट में चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
सुगौली के क्षेत्र अधिकारी (सीओ) ज्ञान प्रकाश ने बताया कि यह एनजीओ सुगौली प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन की आपूर्ति करता है.
सीओ ने बताया कि पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिए हैं.
उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पहले मोतिहारी ले जाया गया, फिर पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच), पटना भेजा गया.
गोवा पुलिस के डीजीपी प्रणब नंदा की दिल्ली में हार्ट अटैक से मौत, IPS पत्नी ने की पुष्टि
जम्मू कश्मीर: गृह मंत्रालय ने कहा- सामान्य हो रहे हैं हालात, जल्द होगी नजरबंद नेताओं की रिहाई