MotoGP के लाइव प्रसारण में नक्शे से गायब दिखा जम्मू कश्मीर और लद्दाख, अब मांगी माफी
MotoGP Bharat 2023: फार्मूला वन रेस 2013 के बाद भारत पहली बार इस स्तर की रेस की मेजबानी कर रहा है. टीवी प्रसारण में भारत का गलत नक्शा दिखाने पर मोटोजीपी ने माफी मांगी है.
MotoGP Race 2023: भारत में आयोजित हो रही सबसे बड़ी बाइक रेस मोटोजीपी (MotoGP) प्रैक्टिस के दौरान लाइव स्ट्रीम में भारत का विवादित नक्शा प्रसारित किया गया था, जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, नक्शे में जम्मू कश्मीर और लद्दाख को नहीं दिखाया गया. सोशल मीडिया पर इस खबर के फैलने के बाद मोटोजीपी ने मांफी मांगी है.
मोटोजीपी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर मांफी मांगते हुए लिखा, ''मोटोजीपी प्रसारण के पहले भाग में दिखाए गए नक्शे के लिए हम भारत में अपने प्रशंसकों से माफी मांगना चाहते हैं. अपने मेजबान देश के लिए समर्थन और सराहना के अलावा कोई भी बयान देना, हमारा इरादा नहीं है.''
MotoGP ने मांगी माफी
मोटोजीपी ने ट्वीट करते हुए आगे लिखा, ''हम आपके साथ इंडियन ऑयल ग्रांप्री ऑफ इंडिया का लुत्फ उठाने लिए उत्साहित हैं और हम आपके साथ हैं. हमें पहली नजर में यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पसंद आ रहा है.'' बता दें कि एमएमएससीआई (भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लबों के महासंघ) अध्यक्ष अकबर इब्राहिम बीआईसी के रेस कंट्रोल रूम में बैठे हुए थे जब यह शर्मनाक चूक हुई.
एफएमएससीआई ने दिए निर्देश
इस मामले को लेकर अकबर इब्राहिम ने कहा, ''मोटोजीपी टीवी की ओर से प्रसारण के दौरान भारत का गलत नक्शा दिखाया गया जो बेहद अफसोसजनक है. हम जानते हैं कि मोटोजीपी इसके लिए सार्वजनिक माफी जारी कर चुका है. एफएमएससीआई अपने मोटोस्पोर्ट्स मान्यता प्राप्त इकाइयों को निर्देश देता है कि उन्हें भारतीय नक्शे और भारतीय तिरंगे को दिखाने में बहुत सतर्कता बरतनी चाहिए और इसे सही से दिखाना चाहिए.''
भारत फार्मूला वन रेस 2013 के बाद पहली बार इस स्तर की रेस की मेजबानी कर रहा है. शुक्रवार को मोटो 2, मोटो 3 और मोटो जीपी के रेसर अभ्यास करेंगे, जबकि क्वालीफाइंग मुकाबले शनिवार को होंगे. बीआईसी में मुख्य रेस रविवार को होगी.
ये भी पढ़ें: Wali Rahmani: मुफलिसी में बीता बचपन तो स्कूल बनाने की ठानी, बंगाल के युवक ने 6 दिन में जुटाए 6 करोड़ रुपये