माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली कल्पना दास की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
कटक: माउंट एवरेस्ट को 2008 में फतह करने वाली कल्पना दास बीमार हो गई हैं. उन्हें नाजुक हालत में एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार में मौजूद सूत्रों ने बताया कि कल्पना ने अपने पेट में दर्द की शिकायत की थी और सोमवार को उन्हें पुरी के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं होने के बाद कल रात उन्हें कटक के एक अस्पताल में भेज दिया गया.
राज्य सरकार उठाएगी इलाज का खर्च
स्थानीय विधायक पर्बत रंजन बिस्वाल ने मंगलवार को अस्पताल में कल्पना से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि उन्होंने डॉक्टरों से बात की. बिस्वाल ने कहा, ‘‘मैंने पहले ही जिला कलेक्टर के साथ इस बात को सुनिश्चित कर दिया था कि राज्य सरकार उनके इलाज के खर्च का वहन करेगी.’’
2008 में भी बीमार हो गईं थी कल्पना
गौरतलब है कि एवरेस्ट फतह करने के ठीक बाद 2008 में भी कल्पना बीमार हो गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एम्स में इलाज के बाद उनका स्वास्थ्य ठीक हुआ था.