माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने गये रवि कुमार की मौत, शव लाने का खर्च 35 लाख
लखनऊ : माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने गये उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले पर्वतरोही रवि कुमार की माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा लहरा कर वापस आते समय पहाड़ी से गिर कर मौत हो गयी है. ये खबर नेपाल से भारतीय दूतावास के अधिकारी ने मुरादाबाद के जिला अधिकारी को दी है जिसके बाद से परिवार में शोक का माहौल है.
रवि कुमार की एनश्योरेंस पॉलिसी 25 लाख रूपये की थी, शव लाने का खर्च 35 लाख रूपये
रवि कुमार की उम्र लगभग 27 साल थी. जिलाधिकारी के मुताबिक रवि कुमार की एनश्योरेंस पॉलिसी 25 लाख रूपये की थी. लेकिन, वहाँ से शव को रेस्क्यू कर लाने में 35 लाख रूपये का खर्च बताया गया है. इसलिए जिलाधिकारी ने नई दिल्ली में यूपी के रेजिडेंट कमिश्नर को इस बाबत पत्र लिख दिया है कि वो नेपाली दूतावास और भारतीय दूतावास से संपर्क कर के शव को रेस्क्यू कराने की कोशिश करें.
परिजनों ने लगाया आरोप
परिवार वालों का कहना है कि आर्गेनाइजर कंपनी ने उन्हें गुमराह किया और सही जानकारी नहीं दी गयी. अब वो सरकार से रवि को सकुशल लाने की मांग कर रहे हैं.