कश्मीर घाटी में फिदायीन हमले को लेकर अलर्ट जारी, बांदीपुरा में लश्कर के आतंकी छिपे होने की खबर
खुफिया एजेंसियों की ओर से सुरक्षाबलों को लगातार बड़ी साजिश के इनपुट मिल रहे हैं. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से सुरक्षाबल बेहद मुस्तैद हैं. पाकिस्तान किसी भी कीमत पर घाटी के अमन में खलल डालना चाहता है.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान को इस मुद्दे पर पूरी दुनिया में मुंह की खानी पड़ी है. कूटिनीति जमीन पर धूल चाटने के पाकिस्तान अपनी असली करतूतों पर उतर आया है. खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि कश्मीर घाटी के बांदीपुरा में लश्कर ए तोएबा के सात आतंकियों के छिपे होने की खबर है. इसी के मद्देनजर घाटी में सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक आतंकी आत्मघाटी हमला करने की फिराक में हैं.
वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आज बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. जम्मू कश्मीर के कठुआ में बॉर्डर से सटे लखनपुर में हथियारों से भरा ट्रक पकड़ा गया है. हथियारों के साथ तीन संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये ट्रक पंजाब से कश्मीर घाटी जा रहा था. जिस ट्रक को पकड़ा गया है उससे पांच एके 47 राइफलें भी पकड़ी गई हैं. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से सुरक्षाबल बेहद मुस्तैद हैं. खुफिया एजेंसियों की ओर से भी लगातार बड़ी साजिश के इनपुट मिल रहे हैं.
SSP Kathua: A truck carrying arms and ammunition has been recovered in Kathua, more details are awaited. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/zGghQu4xI8
— ANI (@ANI) September 12, 2019