मध्य प्रदेश: पुलिस चौकी में मालिश कराते ASI का वीडियो वायरल, हुआ तबादला
एएसआई द्वारा मालिश कराने की यह कथित घटना प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के पर्यटक शहर ओरछा की पर्यटन पुलिस चौकी में होने की खबर है.
टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की एक पुलिस चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) द्वारा एक व्यक्ति से कथित रूप से अपनी मालिश कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने इस पुलिसकर्मी का तबादला कर दिया है.
एएसआई द्वारा मालिश कराने की यह कथित घटना प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के पर्यटक शहर ओरछा की पर्यटन पुलिस चौकी में होने की खबर है. ओरछा पुलिस थाने के प्रभारी राजेश साहू, जिनके अधिकार क्षेत्र में यह पर्यटन पुलिस चौकी है, ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने एएसआई लीलाधर तिवारी का तबादला ओरछा से छतरपुर कर दिया है.
वायरल हुए वीडियो में संभवत: पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने आया एक व्यक्ति कथित तौर पर तिवारी के पैरों की मालिश करते दिखाई दे रहा है. साहू ने बताया कि यह पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो कब लिया गया है और मालिश करने वाला व्यक्ति कौन है. ओरछा पुलिस थाने की पर्यटक चौकी में लीलाधर तिवारी अटैच था. उसे उसके मूल पोस्टिंग वाले स्थान छतरपुर जिले के लिये रिलीव कर दिया गया है.