MP Assembly Election Result: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सरकार बनते हुए नजर आ रही है. इससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गदगद नजर आ रहे हैं. उन्होंने जीत मिलने का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को देना भी शुरू कर दिया है. सीएम चौहान पीएम मोदी का गुणगान करते हुए थक नहीं रहे हैं. उन्होंने बताया है कि आखिर किस वजह से मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनते हुए नजर आ रही है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं कहा था कि बीजेपी को बड़े आराम से बहुमत मिलेगा और अब हम उस ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के मन में एमपी हैं. पीएम मोदी की सभा और प्रचार की वजह से ही हम इस तरह के नतीजे देख रहे हैं. लाडली बहन योजना ने काम किया है, जिसका असर दिख रहा है. स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण भी दिया गया.
अमित शाह की रणनीति ने काम किया: सीएम चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश की बहनों का असीम प्रेम बीजेपी को मिल रहा है. गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति ने काम किया है. कार्यकर्ताओं ने भी बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र यादव और शिवप्रकाश ने मार्गदर्शन किया, जिसका हमें फायदा मिल रहा है. वहीं, बीजेपी की अगर एमपी में सरकार बनती है, तो ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है कि क्या पार्टी उनके ऊपर एक बार फिर से भरोसा दिखाते हुए उन्हें सीएम बनाती है या नहीं.
क्या बता रहे एमपी के शुरुआती रुझान?
मध्य प्रदेश के शुरुआती रुझानों में बीजेपी स्पष्ट तौर पर सरकार बनाते हुए दिख रही है. एमपी की सभी 230 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. इनमें से 136 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 93 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य दल एक सीट पर आगे है. मध्य प्रदेश में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 116 सीटों पर जीत की दरकार है. बीजेपी फिलहाल 136 सीटों पर बिना किसी परेशानी के आगे चल रही है.