मध्य प्रदेश में किसने कितना विकास किया इस पर बहस कर लें राहुल गांधी: अमित शाह
मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संभोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष को विकास के मुद्दे पर बहस की खुली चुनौती दे डाली.
उज्जैन: मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संभोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष को विकास के मुद्दे पर बहस की खुली चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा दोनों दलों ने प्रदेश का कितना विकास किया है इस पर बहस करें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी.
सभा में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी बीजेपी युवा मोर्चा के किसी भी नेता से प्रदेश में कितना विकास हुआ है के मुद्दे पर बहस कर लें. कांग्रेस अध्यक्ष ने जमसभा में कहा, ‘‘मैं राहुल बाबा (राहुल गांधी) को चुनौती देता हूं कि वह शहर, मंच, तारीख और समय का चयन करें और मैं उस शहर के बीजेपी युवा मोर्चा के प्रमुख को भेजूंगा और वह उनके साथ आपके 55 साल के शासन तथा (मुख्यमंत्री) शिवराज सिंह चौहान के 14 साल के शासन में हुए विकास को लेकर बहस करें.’’
बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अभी पार्टी को बहुत कुछ हासिल करना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य दक्षिण से लेकर पूर्वी तट तक भगवा झंडा लहराना है. जनसभा में अमित शाह ने कहा, ‘‘ जब तक दक्षिण से लेकर पूर्वी तट तक भाजपा का भगवा झंडा नहीं लहराता, बीजेपी का एक भी कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठ सकता.’’
गौरतलब है कि मघ्य प्रदेश के साथ पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा कल ही चुनाव आयोग ने की है. घोषणा के साथ इन राज्यों में आदर्श आचार संहित लागू हो गई है. मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती सभी पांचों राज्यों का एक साथ 11 दिसंबर को होगा.
यह भी पढ़ें-
ओपिनियन पोल: एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुमत के साथ कांग्रेस की बनेगी सरकार जयललिता की मौत के मामले में हॉस्पिटल का बड़ा बयान, पुलिस के आदेश पर बंद हुए सीसीटीवी धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामले में आप नेताओं ने पंजाब मुख्यमंत्री के घर के बाहर की भूख हड़ताल देखें वीडियो-