नई दिल्ली: मलयालम फिल्मों की हीरोइन प्रिया प्रकाश इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की एक क्लिप की वजह से देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सोशल मीडिया की सनसनी बन चुकी प्रिया की वीडियो पर एक बीजेपी नेता ने कहा है कि देश में वह युवा पकौड़ा बेचने लायक हैं, जो एक लड़की के आंख मारने पर उसे फॉलो करते हैं. प्रिया की वीडियो को लेकर बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है.


मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के संयोजक संजीव मिश्रा ने फेसबुक पर लिखा है, ‘’जिस देश में केवल लड़की के आंख मारने से 24 घंटे के भीतर सात लाख फॉलोवर्स हो जाए उस देश के युवा पकौड़ा बेचने लायक ही हैं.’’ बीजेपी नेता संजीव का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब पकौड़ा बेचने पर पीएम मोदी के बयान पर विपक्ष हमलावर है.



प्रिया प्रकाश का चर्चित वीडियो अब पीएम तक पहुंच गया है. संजीव मिश्रा ने प्रिया के वीडियो को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है. संजीव की मांग है कि अभी परीक्षा का मौसम चल रहा है. वीडियो से छात्रों पर असर पड़ रहा है ऐसे में इस वीडियो के प्रसारण पर रोक लगाई जाए.


बता दें कि हर तरफ प्रिया प्रकाश इतनी छा गई हैं कि उनके सोशल मीडिया पर भी लाइक्स और फॉलोइंग की बरसात हो गई है. पांच दिनों के अंदर इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स 3.4 मिलियन से ज्यादा हो गए हैं. 18 साल की प्रिया वारियर असल में मलयाली हीरोइन हैं जो कि ‘Oru Adaar Love’ नाम के फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

यह भी पढ़ें-


चाहती हूं एक अच्छी अभिनेत्री के तौर पर पहचानी जाऊं: प्रिया प्रकाश वारियर


हैदराबाद: प्रिया प्रकाश की फिल्म के निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला


शाहरूख की दीवानी हैं प्रिया प्रकाश, दीपिका के साथ बॉलीवुड फिल्म करना चाहती हैं, देखें Video

अपने नैनों से ज़माने को घायल करने वाली प्रिया प्रकाश से जुड़ी A टू Z डीटेल्स पढ़े यहां