MP में नेताओं पर हुई कार्रवाई तो BJP विधायकों का दल पहुंचा राजभवन, राज्यपाल से की शिकायत
मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपनों के कारण संकट में है और इसका आरोप बीजेपी पर लगा रही है.
![MP में नेताओं पर हुई कार्रवाई तो BJP विधायकों का दल पहुंचा राजभवन, राज्यपाल से की शिकायत MP BJP Leaders meets Governor Lalji Tandon MP में नेताओं पर हुई कार्रवाई तो BJP विधायकों का दल पहुंचा राजभवन, राज्यपाल से की शिकायत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/08024002/Gopal-Bhargava-BJP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रायपुर: मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज बीजेपी विधायक दल का प्रतिनिधि मंडल नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के साथ राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने पहुंचा. बीजेपी नेताओं ने सरकार के द्वारा बीजेपी नेताओं पर की जा रही कार्रवाई के खिलाफ शिकायत की.
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से हमारे कुछ विधायकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पूर्व मंत्री और विधायक संजय पाठक की जो खदानें 50 साल से अधिक समय से चल रही है. उनको अचानक बंद कर दिया गया है, करोड़ों रुपए का उनका रिसोर्ट गिरा दिया गया.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपनों के कारण ही संकट में है और इसका आरोप बीजेपी पर लगा रही है. मध्य प्रदेश के सियासी संकट पर चर्चा करने राजभवन पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपनी अंतरकलह के कारण गिर जाएगी. कांग्रेस को जो विधायक समर्थन दे रहे हैं वह भी परेशान है. निर्दलीय सुरेंद्र शेरा को जबरदस्ती भोपाल लाया इसलिए वह फिर से दिल्ली निकल गए हैं.
पिछले 1 हफ्ते से मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर लगातार सत्ता जाने का संकट मंडरा रहा है. अभी भी 3 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते पहले ही बहुमत से दो विधायक कम वाली कांग्रेस सरकार की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी बीच बीजेपी भी सरकार पर प्रेशर बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. आज बीजेपी के विधायक दल ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर प्रदेश की तमाम सियासी हलचल के ऊपर चर्चा की.
CM कमलनाथ ने जनता को लिखी चिट्ठी, कहा- हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि वह BJP को संयम दें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)