मुरैना: मध्य प्रदेश उपचुनाव में नेताओं की ओर से लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं. अब मुरैना के दिमनी से बीजेपी उम्मीदवार गिर्राज डण्डौतिया ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान को लेकर उनपर पलटवार किया है, लेकिन अपनी मर्यादा भूल गए.


कमलनाथ के बयान को खूब भुना रही है बीजेपी


बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि अगर कमलनाथ ने यहां (मुरैना) में ऐसी टिप्पणी की होती तो यहां से उनकी लाश जाती. बीजेपी उम्मीदवार के साथ उस वक्त कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे. बीजेपी की पूरी कोशिश है कि जनता कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान को भूल न जाए इसलिए हर रैली में चर्चा जरूर होती है.


कमलनाथ को आज चुनाव आयोग को देना होगा जवाब


आज शाम तक कमलनाथ को 'आइटम' वाले बयान पर चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देना है. कमलनाथ भी आइटम वाले बयान पर मचे बवाल के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटे नजर आ रहे हैं. शिवपुरी की रैली में कमलनाथ ने मंच पर ही पांच महिलाओं से राखी बंधवा ली.


मध्य प्रदेश में उपचुनाव क्यों अहम हैं?


बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे. ये चुनाव सिर्फ 28 सीटों का मामला नहीं है. इसपर मध्य प्रदेश का पूरा गणित टिका हुआ है. अभी मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं. अभी बीजेपी के पास 107 और कांग्रेस के पास 88 विधायक हैं. बीएसपी के पास 2, एसपी 1 और निर्दलीय 4 विधायक हैं. पूर्ण बहुमत के लिए बीजेपी को 9 सीटें जीतनी हैं. जबकि कांग्रेस को वापसी के लिए सभी 28 सीटें जीतनी होंगी.


यह भी पढ़ें-


बिहार में आज की रैली से पहले पीएम मोदी बोले- NDA के एजेंडे को रखूंगा | राहुल गांधी भी करेंगे दो रैलियां


Corona Vaccine: अमेरिका ने रेमडेसिविर दवा को दिया फुल अप्रूवल, हाल ही में WHO ने उठाए थे सवाल