मध्य प्रदेश विधानसभा उप चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. 28 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप चुनाव के प्रारंभिक रुझान से भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार जहां मजबूत होती दिखाई पड़ रही है, वहीं कांग्रेस और कमलनाथ को झटका लगने की सम्भावना बन रही है. लगभग पांच राउंड की मतगणना के बाद भाजपा 18, कांग्रेस 9 और बसपा एक सीट पर आगे चल रही है. यही ट्रेंड बरकरार रहा तो बीजेपी दो तिहाई सीटों को कांग्रेस से छीन सकती है.


बंपर मतदान के रुझान को देखा जाए तो ग्वालियर और चंबल इलाके को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. चुनावी रुझान यही रहे तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो मजबूत होंगे, लेकिन राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ही गढ़ में कमजोर हो सकते हैं. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर कराए गए उपचुनाव की मतगणना चल रही है. मतगणना सुबह आठ बजे से 19 जिला मुख्यालयों पर की जा रही है.


फिर चला प्रदेश में कमल फूल का जादू


पंजा छोड़कर फूल छाप हुए नेता अधिकतर सीट पर आगे चल रहे हैं. प्रदेश में अनेक स्‍थानों पर चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं. आगर विधानसभा में बीजेपी के मनोज ऊंटवाल कांग्रेस से आगे निकल गए हैं. मनोज ऊंटवाल को अब तक मिले 6816 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के विपिन वानखेड़े 6720 मतों के साथ दूसरे स्थान पर.


सागर की सुरखी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के गोविंद सिंह राजपूत को 9809 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि, कांग्रेस की पारुल साहू को 4291 मत अब तक मिले हैं. अंबाह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के सत्य प्रकाश सखवार 2895 मत लेकर भाजपा के कमलेश जाटव से आगे. अशोक नगर से भाजपा के जजपाल सिंह जज्जी को 3729 और कांग्रेस की आशा दोहरे को 2868 मत मिले हैं.


अनूपपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह से 1935 मतों से आगे चल रहे हैं. अभी तक भाजपा को 5085 मत प्राप्त हुए. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह को 3150 मत प्राप्त हुए हैं.


इमरती देवी को भरोसा


डबरा विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी का मानना है कि वह इस चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी से 20000 मतों से भी ज्यादा बढ़त लेकर विजय होंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें अचल नाथ भगवान और अपने देवी देवताओं पर भरोसा है कि उनके आशीर्वाद से वे इस चुनाव में भारी बहुमत से विजयी होंगी.


सेंसेक्स 500 अंकों की उछाल के साथ पहली बार 43000 के पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर


Bihar Election: अगर BJP ने अपनाया '1995 का महाराष्ट्र फॉर्मूला' तो नीतीश को खोना पड़ सकता है सीएम पद