भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है जुबानी जंग भी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में आयोजित जनसभा में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पर पलटवार किया.


उन्होंने कहा, ''तुमने (कमलनाथ) कुछ किया ही नहीं तो नारियल कहां से फोड़ोगे. कहते हैं कि शिवराज तो नारियल लेकर घूमता है. नारियल लेकर नहीं घूमूं तो क्या शैम्पेन की बोतल लेकर घूमूं. हमारी संस्कृति हमारे संस्कार यही हैं.''


बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा था, ''जिस तरह आप (शिवराज सिंह चौहान) अपनी चुनावी सभा में रोज झूठ परोसते हैं, झूठी घोषणाएं करते हैं, झूठे नारियल फोड़ते हैं, इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शरमा जाता है.''


आज भी कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें मुम्बई जाकर बॉलीवुड में किस्मत आजमानी चाहिए क्योंकि "अभिनय" के मामले में वह शाहरुख खान और सलमान खान जैसे फिल्म सितारों को भी मात दे सकते हैं.


कमलनाथ ने इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर पाल कांकरिया गांव में एक चुनावी सभा में कहा, "चौहान इतने अच्छे अभिनेता हैं कि शाहरुख खान और सलमान खान को भी नीचा दिखा दें. उन्हें मुम्बई जाकर कम से कम फिल्मों में तो मध्यप्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए."


कांग्रेस के 22 विधायकों की बगावत और दल बदल के कारण सत्ता गंवाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "चौहान कभी चुनावी मंचों पर लेट जाते हैं, तो कभी घुटने टेककर जनता को अपना भगवान बताने लगते हैं, लेकिन उनका भगवान तो माफिया है. उन्हें जनता को मूर्ख नहीं बनाना चाहिए." बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.


बिहार चुनाव: पीएम मोदी बोले- अनुच्छेद 370 और कृषि संबंधी 3 कानूनों के फैसलों पर देश पीछे नहीं हटेगा | पढ़ें 10 बड़ी बातें