मध्य प्रदेश उपचुनाव: आइटम वाले बयान पर कमलनाथ ने जताया खेद, जानें- अब क्या कहा
कमलनाथ ने कहा कि, मैंने जो बात कही वो सबके सामने कही. मैं लोकसभा में इतने साल रहा हूं. इस भाषा से मैं परिचित हूं. किसी का अपमान करने के लिए मैंने कुछ नहीं कहा.
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को अपने आइटम वाले बयान पर खेद जताया है. कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने किसी को अपमान करने के लिए ये बयान नहीं दिया था. मालूम हो कि मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने इमरती देवी को लेकर आइटम शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद बीजेपी समेत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नाराजगी जताई थी.
कमलनाथ बोले- खेद व्यक्त करता हूं कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन कहा, ''मैंने जो बात कही वो सबके सामने कही. मैं लोकसभा में इतने साल रहा हूं, हमारी सीट आती है, जिसपर लिखा होता है आइटम नंबर-1, नंबर-2, नंबर-3. इस भाषा से मैं परिचित हूं. किसी का अपमान करने के लिए मैंने कुछ नहीं कहा और मैंने कहा मैं खेद व्यक्त करता हूं.''
#WATCH मैंने जो बात कही सबके सामने कही, मैं लोकसभा में इतने साल रहा हूं, हमारी सीट आती है जिसपर लिखा होता है आइटम नंबर-1, नंबर-2, नंबर-3, इस भाषा से मैं परिचित हूं। किसी का अपमान करने के लिए मैंने कुछ नहीं कहा और मैंने कहा मैं खेद व्यक्त करता हूं : मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ pic.twitter.com/liFfhCPTo5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2020
चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारक का दर्जा वापस मध्य प्रदेश में 3 नवबंर को 28 सीटों के लिए विधानसभा का उपचुनाव होने हैं. लेकिन, पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने महिला मंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. विरोधियों ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद, चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा वापस ले लिया था.
कमलनाथ ने क्या कहा था मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने एक चुनावी सभा में बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया था. उनके इस बयान की जमकर आलोचना भी हुई थी.
यह भी पढ़ें: