नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में बीजेपी को 17 सीटों पर बढ़त मिली हुई है, जिससे राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान गदगद हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी ज़ाहिर की है. उन्होंने नतीजे देखते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और कहा है कि राज्य की जनता ने एक बार फिर विकास और जनकल्याण के लिए संकल्पित बीजेपी को मध्य प्रदेश की ज़िम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है.
मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य नेताओं के साथ उपचुनाव के नतीजे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, "राज्य की जनता ने एक बार फिर विकास और जनकल्याण के लिए संकल्पित बीजेपी को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय ले लिया है. यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है. प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और साथियों के साथ देख रहा हूं."
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 28 में से 28 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. कांग्रेस सात सीटों और बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा एक सीट पर बीएसपी ने अपनी बढ़त बना रखी है.
राज्य के इतिहास में यह पहला मौका है जब 230 सदस्यीय विधानसभा की 28 सीटों पर एक साथ उपचुनाव हुए हैं. इन चुनावों में प्रदेश के 12 मंत्रियों समेत कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्ताधारी बीजेपी के पास 107 विधायक हैं और उसे बहुमत के लिए आठ और सीटों की जरूरत है, जबकि कांग्रेस के पास सदन में 87 विधायक हैं. ये उपचुनाव इसलिए भी अहम हैं, क्योंकि इसके नतीजे से राज्य में सरकार बन भी सकती है और गिर भी सकती है.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने उन सभी 25 लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो कांग्रेस विधायकी पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे. ऐसे में इन विधायकों के लिए भी ये कड़ी परीक्षा होगी कि पाला बदलकर बीजेपी से चुनाव लड़ने पर इन्हें जनता का कैसा समर्थन मिलता है.