भोपाल: मध्यप्रदेश में आज शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को सत्तापक्ष बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस उपचुनाव को दोनों दलों के बीच सेमीफाईनल के तौर पर भी देखा जा रहा है क्योंकि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है.
मुंगावली में कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा के निधन होने से और कोलारस में कांग्रेस के विधायक रामसिंह यादव के निधन होने से चुनाव कराने पड़ रहे है. मुंगावली उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव और बीजेपी उम्मीदवार श्रीमती बाई साहब यादव के बीच है.
कोलारस में कुल 22 उम्मीदवार इस चुनावी समर में है और मुख्य मुकाबला कांग्रेस के महेन्द्र सिंह यादव और बीजेपी के देवेन्द्र जैन के बीच है. दोनों निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कोलारस निर्वाचन क्षेत्र में दो लाख 44 हजार 457 मतदाता जबकि मुंगावली में एक लाख 91 हजार 9 मतदाता हैं.
बिजेपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग आज
ओडिशा की बिजेपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान होना है. कांग्रेस विधायक सूबल साहू के निधन के चलते यह उपचुनाव कराया जा रहा है. उनकी विधवा रीता साहू अब बीजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इस उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों समेत 13 अन्य उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं.
उपचुनाव के लिए खासकर बिजेपुर और उसके आसपास हुई चुनाव पूर्व हिंसा के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. इस उपचुनाव के लिए कुल 280 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. साल 2014 के विधानसभा में इस निर्वाचन क्षेत्र में 270 मतदान केंद्र थे. 281 मतदान केंद्रों मंज से 155 की पहचान अतिसंवेदनशील केंद्र के रुप में की गयी है.20 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मध्यप्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा पर उपचुनाव आज, सीएम शिवराज की परीक्षा
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 Feb 2018 09:01 AM (IST)
इस उपचुनाव को बीजेपी और कांग्रेस के बीच सेमीफाईनल के तौर पर भी देखा जा रहा है क्योंकि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -