Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सोमवार को खरगोन के ग्राम मोहन खेड़ी में जनदर्शन यात्रा के दौरान अलग ही अंदाज में दिखने को मिला. इस दौरान उन्होंने जहां रोजगार को लेकर अपनी बात रखी वहीं शिवराज सिंह को आदिवासियों के साथ उनके पारंपरिक नृत्य को करते देखा गया. मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा के दौरान आदिवासी लोगों के कार्यक्रम में खुद को नहीं रोक पाए और खूब जमकर झूमे.
खरगोन में अपनी जनदर्शन यात्रा के दौरान शिवराज सिंह तौहान शिवना गांव पहुंचे थे. जिस दौरान वहां आदिवासी नृत्य कर रही युवतियों के समुह ने सीएम से उनके साथ केक खाने की बात कही, जिसे मानते हुए शिवराज सिंह ने उनके साथ केक खाया और आदिवासी नृत्य भी किया.
विकास की कही बात
अपनी जनदर्शन यात्रा के दौरान खरगोन में हुए अपने स्वागत को लेकर शिवराज सिंह ने स्थनीय निवासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि 'आज खरगोन के ग्राम मोहन खेड़ी में जनदर्शन यात्रा के दौरान स्थानीय भाई-बहनों ने जिस आत्मीयता और स्नेह से स्वागत किया, वह अभूतपूर्व है. आपके इस प्रेम और विश्वास से ही मुझे अविराम कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विकास के हरसंभव कार्य किए जाएंगे.'
एक साल में देंगे एक लाख सरकारी नौकरी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के लिए एक साल में एक लाख सरकारी नौकरी में भर्ती कराएगी. इसे लेकर किए गए एक ट्वीट में सीएम शिवराज ने लिखा 'आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले मेधावी बच्चों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम जैसे संस्थानों में प्रवेश मिलेगा, तो उनकी फीस हमारी सरकार भरवाएगी. अगले एक साल में एक लाख सरकारी नौकरियों में युवाओं की भर्ती की जाएगी.'
इसे भी पढ़ेंः
UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए BJP ने चार लेयर में बनाई 'टीम सुपर-30', जानें- किसे मिली जगह