भोपाल: मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को दावा किया कि बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों को अपने तरफ लाने के लिए लुभा रही है.


आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिग्विजय के दावों को सही ठहराया और कहा कि मैंने तो अपने विधायकों से कहा है कि फोकट का पैसा मिल रहा है, ले लेना. कमलनाथ ने कहा, ''विधायक ही कह रहे हैं मुझे, हमें इतना पैसा दिया जा रहा है. मैं तो विधायकों को कह रहा हूं कि फोकट का पैसा मिल रहा है, ले लेना.''





दिग्विजय सिंह का क्या है दावा?
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोमवार को संसद परिसर के अंदर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मैं बीजेपी को चेतावनी देना चाहता हूं कि वह कर्नाटक नहीं है. मध्य प्रदेश का एक भी कांग्रेस विधायक बिकने के लिए नहीं है."


उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि एक तरफ बीजेपी सरकार कांग्रेस सरकारों के खिलाफ छापेमारी करने के लिए आयकर, ईडी और सीबीआई को खुली छूट दे रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायकों को खरीदने के लिए पैसे बांट रही है."


सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, "मैंने कभी कोई आरोप नहीं लगाया. शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा दोनों में इस बात पर विवाद था कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. लेकिन अब यह तय हो गया है कि एक मुख्यमंत्री होगा और दूसरा उप मुख्यमंत्री. अपने सपनों को पूरा करने के लिए दोनों ने मिलकर विधायकों से संपर्क किया. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." सिंह ने कहा कि कांग्रेस के 10 विधायकों को इस तरह के प्रस्ताव दिए गए हैं.


बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- पहले देश और फिर दल