भोपाल: मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस में घमासान जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ से जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराजगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं जब मैं जब कभी शिवराज चौहान से नाराज नहीं हुआ तो, सिंधिया से कैसे नाराज हो सकता हूं?


कमलनाथ ने कहा, ''जब मैं पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान से कभी नाराज नहीं होता, तो मैं कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से कैसे नाराज हो सकता हूं?'' कमलनाथ ने कहा, ''मैं ग्वालियर के पूर्व राजघराने के वंशज ज्योतिरादित्य से नाराज नहीं हूं. मैं कभी किसी से नाराज नहीं होता.’’ सिंधिया से उनकी चल रही तकरार पर पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, ‘‘कौन सी बात चल रही है. अगर वो (सिंधिया) कह रहे हैं तो मैंने जो कहना था, कह दिया, कौन सी उसमें बड़ी बात है.’’


बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते रविवार को टीकमगढ़ जिले में अतिथि शिक्षकों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर किए गए हंगामे के बीच कहा था कि कांग्रेस के वचनपत्र को हर हाल में पूरा किया जाएगा, और जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरेंगे. इस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तल्ख प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सड़क पर उतर जाएं. इसके बाद से ही लगातार बयानबाजी हो रही है.


मध्य प्रदेश: कांग्रेस में घमासान पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा- सरकार नहीं सर्कस चल रहा है