नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके समक्ष राज्य से जुड़ी कुछ मांगे रखीं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुलाकात की तस्वीर जारी की.

आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह मुलाकात लगभग आधे घंटे चली जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि केंद्र सरकार ‘मूल्य न्यूनतम भुगतान योजना’ (पीडीपीएस) खरीफ 2017 संबंध में केंद्र के हिस्से के 575.90 करोड़ रुपये जल्द से जल्द जारी किया जाए. मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि ‘प्रधानमंत्री अन्नादाता आय सरंक्षण अभियान’ (पीएम- आशा) की पहले की घोषणा पर अमल पर ध्यान दिया जाए.


इससे पहले कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शिष्टाचार भेंट की.’’ उधर, कमलनाथ सोमवार को कुछ देर के लिए लोकसभा में पहुंचे. वह छिंदवाड़ा से सांसद हैं.

शारदा चिटफंड घोटाला: 3 से 4 हजार करोड़ रुपये की लूट का है मामला, जानिए- 2013 से शुरू हुई जांच की पूरी कहानी

जानिए- कौन हैं कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार, जिनके लिए ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं