नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में चल रहे किसानों के उग्र आंदोलन को थामने में अब तक नाकाम रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब उपवास करेंगे. शिवराज सिंह ने एलान किया है कि शनिवार 11 बजे से वो भोपाल के दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करेंगे, जहां वो किसानों से भी बात करेंगे. सीएम ने आंदोलन कर रहे किसानों को बातचीत का न्यौता देते हुए कहा कि बातचीत से ही समाधान निकलेगा.


मुख्यमंत्री आवास से लगभग 8 किलोमीटर दूर भेल दशहरा ग्राउंड में शिवराज ने केवल उपवास करेंगे बल्कि सरकार भी वहीं से चलाएंगे. जानकारी के मुताबिक उपवास के दौरान वो केवल जल ग्रहण करेंगे और रात को भी वहीं रुकेंगे.


ग्राउंड में कल के लिए जोरों से तैयारियां चल रही हैं. देखें तस्वीरें



जानकारी के मुताबिक मंच के साथ में कॉन्फ्रेंस के लिए एक केबिन भी बनाया जाएगा जहां सीएम किसानों से या अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपवास के ऐलान के साथ ही मैदान में टेंट लगाने की तैयारियां शुरू हो गई. दिलचस्प बात ये है कि लगभग 3 साल पहले भी शिवराज ने इसी दशहरा ग्राउंड में किसानों के मुद्दे पर उपवास का एलान किया था लेकिन बाद में अपना फैसला बदल लिया था.


सीएम चौहान ने शाम में आज शाम अपने सरकारी निवास पर एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित कर कहा कि 'मैं भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर कल सुबह 11 बजे से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठूंगा. तब तक बैठूंगा, जब तक मेरे प्रदेश में शांति बहाल नहीं हो जाएगी. जब-जब किसान पर संकट आया है, मैं सीएम हाउस में नहीं बैठा रहा हूं. आइए, दशहरा मैदान पर चर्चा के जरिए इस समस्या का शांतिपूर्ण समाधान खोजें. शांति बहाली के लिए मैंने फैसला किया है कि कल से मैं वल्लभ भवन (मंत्रालय) में नहीं बैठूंगा. उन्होंने आगे कहा, 'मैं भोपाल में दशहरा मैदान में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा के लिए उपलब्ध रहूंगा और वहीं से सरकार चलाऊंगा.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर किसान आंदोलन को भड़का रहे लोगों को चेतावनी भी दी. 'अराजक तत्वों से निपटना चुनौती है, कानून और व्यवस्था की स्थापना ही एमपी सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए जो भी करना होगा वो किया जाएगा. कुछ लोगों ने युवाओं को पत्थर सौंपे हैं और स्थिति बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.'


लेकिन MP के सीएम शिवराज सिंह के उपवास से प्रदेश में सुलगता किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा इसके बारे में फिलहाल तय रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता.


MP के कई जिलों तक फैला किसान आंदोलन, हालात बिगड़े, जानें पिछले 12 घंटों के 12 अपडेट्स



क्या मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ?


BJP और RSS के असंतुष्ट लोगों ने भड़काया किसान आंदोलन, हिंसा के लिए भी यही जिम्मेदार: कांग्रेस


मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से सबक लेकर यूपी के सीएम योगी ने उठाए ये कदम!


In Depth : स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू होती तो यूं सड़क पर ना होते किसान !


कौन हैं मध्यप्रदेश के प्रदर्शनकारी?


किसान आंदोलन: कैसे पूरा होगा पीएम मोदी का 2022 का वादा ?