सतना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस महीने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए सिपाही करमवीर सिंह को अंतिम सम्मान दिया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम उनके जैसा पुत्र पाकर धन्य हैं. वह अपने जन्मदिन के दिन दो आतंकवादियों को मारकर शहीद हुए थे.


परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि भेंट की जाएगी- शिवराज


करमवीर सिंह को सतना में श्रद्धांजलि देते हुए सीएम शिवराज ने कहा, "परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि भेंट की जाएगी. साथ ही उनके भाई को शासकीय सेवा में रखा जाएगा.’’ सीएम शिवराज ने एलान किया कि गांव में करमवीर सिंह की एक मूर्ति भी लगवाई जाएगी. और शासकीय संस्थाएं भी उनके नाम पर होंगी."



आज किया जा रहा है करमबीर सिंह का अंतिम संस्कार


बता दें कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना के जवान कर्णवीर सिंह शहीद हो गए थे. इसके बाद शहीद कर्णवीर का पार्थिव शरीर सेना द्वारा विमान से पहले यूपी के प्रयागराज और फिर सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव रामपुर बेहेलम, जिला सतना मध्य प्रदेश ले जाया गया. आज उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.





यह भी पढ़ें-


Hajj 2022: हज यात्रा करना चाहते हैं तो ध्यान दें, वैक्सीन को लेकर सरकार ने दिया बड़ा बयान


Jammu Kashmir में NIA की टीम ने कई स्थानों पर की छापेमारी, जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आंतकी संगठन निशाने पर