अब होशंगाबाद शहर का नाम होगा 'नर्मदापुरम', सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया एलान
शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के एक शहर होशंगाबाद का नाम बदलने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इसका प्रस्ताव जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी से काम में बदलाव करने की बात कही है.
भोपाल: शहर का नाम बदले जाने की राह पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी चल पड़े है. शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले होशंगाबाद का नाम बदलकर 'नर्मदापुरम' किए जाने पर शिवराज ने बात कही है. मां नर्मदा की जयंती के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज अपनी पत्नी संग शामिल हुए और मंच से उन्होंने होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखने की बात भी कह दी.
नर्मदा जयंती पर मुख्य रूप से प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज ने जल मंच से मां नर्मदा का अभिषेक कर पूजा अर्चना की. नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान मां नर्मदा की भक्ति में डूबे सीएम शिवराज सिंह ने मंच से भजन भी गाया. अपने भाषण में सीएम ने कहा, 'होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखने का पूरा प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.'
कांग्रेस ने कहा- नाम बदलने से कुछ नहीं होगा शिवराज सिंह चौहान के इस एलान के बाद से इस मुद्दें पर राजनीति भी शुरू हो गई है. राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस नाम बदलने के प्रस्ताव का विरोध कर रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, होशंगाबाद का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, काम में बदलाव होना चाहिए.
हालांकि इससे पहले बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखने की मांग कर चुके हैं. ये नेताओं का कहना है कि लुटेरे हुशंगशाह के नाम से होशंगाबाद को नहीं पहचाना जाना चाहिए. मोक्ष दायिनी मां नर्मदा के नाम से नगर की पहचान होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- बंगाल: 100 ग्राम कोकीन के साथ बीजेपी युवा नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने कहा- कानून अपना काम करें दिल्ली दंगा: 400 मामलों में 1818 गिरफ्तारी, FRS तकनीक से पकड़े गए 137, CCTV फुटेज भी खंगाले