भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'लव जिहाद' को लेकर सख्त लहजे में कहा है कि जिसने भी इसकी कोशिश की उसे बर्बाद कर देंगे. उन्होंने मध्य प्रदेश के सीहोर के नसरूल्लागंज में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ''धर्मांतरण जैसी कुकृत, लव जिहाद जैसी चीज की तो तबाह हो जाओगे, बर्बाद हो जाओगे.''


शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''बात सुन लो, सरकार सभी की है. सभी जाति और सभी धर्म की. कोई भेदभाव नहीं है. लेकिन अगर बेटियों के साथ घिनौनी हरकत करने की कोशिश की तो तोड़ के रख दूंगा. ये नहीं चलेगा.''






उन्होंने आगे कहा, ''कोई अगर बहला कर, लालच देकर...मैं जानता हूं ऐसी बेटियों की जिंदगी के बारे में. तबाह हो जाती है, बर्बाद हो जाती है, नरक बन जाती है. दर दर की ठोकरें खाती है. सभी के साथ हूं मैं. धर्मांतरण जैसी कुकृत, लव जिहाद जैसी चीज की तो तबाह हो जाओगे, बर्बाद हो जाओगे. ये नहीं चलने देंगे मध्य प्रदेश में.''


बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने कथित 'लव जिहाद' पर रोक के लिए अध्यादेश पारित किया है. मध्य प्रदेश सरकार भी कानून लाने पर विचार कर रही है.


योगी सरकार के ‘उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपविर्तन प्रतिषेध अध्‍यादेश, 2020’ में जबरन या धोखे से धर्मांतरण कराये जाने और शादी करने पर दस वर्ष की कैद और विभिन्‍न श्रेणी में 50 हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है.


लखनऊ: अप्रत्यक्ष धर्मांतरण की बात कहकर पुलिस ने रुकवाई शादी, समझाया 'लव जिहाद' कानून