पद्मावती को राष्ट्रमाता बताने वाले शिवराज का एलान, 'स्कूलों में रानी को पढ़ाया जाएगा'
पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन विवाद के बाद निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज टाल दी है लेकिन देश भर में राजपूत समाज के लोग फिल्म के खिलाफ अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर संकट के बादल झंटते नहीं दिख रहे. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब के बाद अब गुजरात में भी पद्मावती पर बैन लगा दिया गया है.
इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने तो पद्मावती को पाठ्यक्रम में शामिल करने का एलान कर दिया है. इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को हर साल 'राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार' देने की घोषणा भी की है.
आज मुंबई विरोध, 15 मिनट के लिए रोकी जाएगी शूटिंग फिल्म 'पद्मावती' के समर्थन में मुंबई के गोरेगांव फ़िल्म सिटी में आज इंडियन फ़िल्म एंड टेलेविज़न एसोसिएशन के बैनर तले सांकेतिक विरोध किया जाएगा. आज शाम 4 बजे से 4.15 के बीच 15 मिनट के पूरी तरह से शूटिंग रोक दी जाएगी और हर सेट पर लाइट्स बंद कर प्रदर्शन होगा.
पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन विवाद के बाद निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज टाल दी है लेकिन देश भर में राजपूत समाज के लोग फिल्म के खिलाफ अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं.