MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जूता बॉडीगार्ड के हाथ में क्यों ?
नई दिल्ली: उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तपोभूमि में जैन संत का आशीर्वाद लेने पहुंचे. हाथ जोड़े सीएम साहब का भक्तिभाव देख आप भी खुश हो जाएंगे. जूते उतारकर आशीर्वाद लेने आए मुख्यमंत्री जी को देखकर लगता है संस्कार और संवेदना की मूर्ति हैं. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने भक्तिभाव को लेकर सूर्खियों में नही बल्कि अपने जूतों को लेकर सूर्खियों में आए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जब जैन मुनि के दर्शन करने जा रहे थे तब उनके जूते सुरक्षाकर्मी ने उठा रखे थे.
मीडिया के कैमरे जब सुरक्षाकर्मी के हाथ में सीएम साहब के जूतों का पीछा करने लगे तो सुरक्षाकर्मी गायब हो गया. और फिर बाद में शिवराज सिंह के लिए वही सुरक्षागार्ड उनके जूते लेकर आया. और ऐसा मध्य प्रदेश में पहली बार नहीं हुआ.
पिछले साल पन्ना में बाढ़ का जायजा लेने गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तब तो पहले सुरक्षाकर्मियों की गोद में चढ़कर ही नाला पार कर रहे थे. और बाद में उनके जूते सुरक्षाकर्मियों ने उठाए थे.