एक्सप्लोरर
Advertisement
दरियादिली: गर्मी से परेशान थे कुपोषित बच्चे, कलेक्टर ने अपने ऑफिस का एसी लगवाया
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के कलेक्टर ने दरियादिली दिखाई है. गर्मी से परेशान पोषण पुर्नवास केन्द्र के बच्चों के लिए कलेक्टर ने अपने ऑफिस का एसी वहां लगवाया है. इससे उनकी काफी तारीफ हो रह है.
उमरिया (मध्यप्रदेश): मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी अपने कामों के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने अपने कार्यालय और बैठक कक्ष के चार एसी निकलवाकर भीषण गर्मी से परेशान बच्चों के पोषण पुर्नवास केन्द्र में लगवाये हैं. ये चार एसी उमरिया, पाली, मानपुर और चंदिया के पोषण पुर्नवास केन्द्रों में हाल ही में लगाये गये हैं. इसके बाद से उनकी काफी तारीफ हो रही है.
कलेक्टर ने लोगों से की मदद की अपील
कलेक्टर ने आम जन से अपील की है कि जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आयें. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने से अपार खुशी मिलती है. दरअसल, प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है और पिछले कई दिनों से ज्यादातर जिलों में पारा 45 डिग्री के पार चल रहा है.
उमरिया में पड़ती है भीषण गर्मी
कलेक्टर के इस कदम ने लोगों को काफी प्रभावित किया है. इसके बाद सिर्फ तीन दिनों के अंदर 5 लाख रुपए जमा हो गए हैं. बता दें कि उमरिया में काफी गर्मी पड़ती है. यहां का गर्मी में औसत तापमान 45-46 डिग्री सेल्शियस के बीच है.
आदिवासी समाज के बच्चे रहते हैं
उमरिया जिले में चार पोषण पुर्नवास केन्द्र हैं. यहां के पुर्नवास केन्द्र में 90 प्रतिशत ऐसे बच्चे हैं जिन्हें उनके घरवाले ने लोहे के रॉड से दागा है. आदिवासी समाज में मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चे में कुपोषण की समस्या खत्म हो जाती है.
आज केरल पहुंचेगा मानसून, MP और राजस्थान में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, कई इलाकों में पानी की किल्लत
दिली इच्छा है कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो- योगी आदित्यनाथ
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
Advertisement