MP Congress Candidate List: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में इतनी सीटों पर तय किए नाम, आप भी जानें कौन-कौन हैं संभावित चेहरे?
MP Congress Candidates List 2023: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी. 16 अक्टूबर को वचन पत्र के साथ सेकेंड लिस्ट और 17 अक्टूबर को आखिरी लिस्ट जारी होगी.
MP Congress Candidates List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) को लेकर अब कांग्रेस की ओर से भी पहली सूची जल्दी जारी की जाएगी. श्राद्ध पक्ष खत्म होते ही नवरात्रि (Navratri Festival) के पहले दिन कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर देगी. प्रत्याशियों के नामों लेकर शुक्रवार (13 अक्टूबर) को दिल्ली में मंथन हुआ.
बताया जा रहा है कि शनिवार को भी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की बैठक होगी. संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस तीन दिनों के भीतर अपने कैंडिडेट्स की 3 सूची जारी करेगी. संभवत: पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी. वहीं 16 अक्टूबर को कांग्रेस का वचन पत्र के साथ सेकेंड लिस्ट और 17 अक्टूबर को तीसरी व आखिरी लिस्ट जारी की जाएगी. नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय नेतृत्व की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग गई है.
15 अक्टूबर को पहली लिस्ट में 60 से 130 नामों की घोषणा किए जाने की संभावना है. पार्टी सूत्र बताते हैं कि दिल्ली बैठक में कांग्रेस ने करीब-करीब सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. इन विधानसभा सीटों में सबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाह, श्योपुर से बाबू जंडेल, मुरैना से राकेश मावई, लहार से डॉ. गोविंद सिंह, ग्वालियर पूर्व से डॉ. सतीश सिकरवार, ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक, सेंवढ़ा से घनश्याम सिंह, करैरा से प्रागीलाल जाटव, पिछोर से केपी सिंह कक्काजू, चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह, राद्योगढ़ से जयवर्धन सिंह, चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान, देवरी से हर्ष यादव, बंडा से तरबर सिंह लोधी, महाराजपुर से नीरज दीक्षित, राजनगर से विक्रम सिंह नातीराजा, छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी, दमोह से अजय टंडन, गुनौर से शिवदयाल बागरी, चित्रकूट से नीलांशु चतुर्वेदी, रैगांव से कल्पना वर्मा के नाम प्रमुख रूप से शामिल माने जा रहे हैं.
कांग्रेस ने इन नामों पर भी लगा दी है फाइनल मुहर
इसके अलावा सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, सिहावल से कमलेश्वर पटेल, पुष्पराजगढ़ से फंदेलाल सिंह मार्को, बड़वारा से विजय राघवेंद्र सिंह, बरगी से संजय यादव, जबलपुर पूर्व से लखन घनघोरिया, जबलपुर उत्तर से विनय सक्सेना, जबलपुर पश्चिम से तरुण भनोट, शहपुरा से भूपेन्द्र मरावी, डिण्डोरी से ओमसिंह मरकाम, बिछिया से नारायण सिंह पट्टा, निवास से डॉ. अशोक मर्सकोले, बैहर से संजय उईके, लांजी से हिना लिखीराम कांवरे, बरघाट से अर्जुन सिंह काकोडिय़ा, लखनादौर से योगेन्द्र सिंह, गोटेगांव से नर्मदा प्रसाद प्रजापति, तेंदूखेड़ा से संजय शर्मा, गाडरवारा से सुनीता पटेल, जुन्नादेव से सुनील उइके, अमरवाड़ा से कमलेश प्रताप शाह, चौरई से चौधरी सुजीत मेर सिंह, सौंसर से विजय रेवनाथ चौरे, छिंदवाड़ा से कमलनाथ, परासिया से सोहनलाल बाल्मीक, पांढुर्णा से निलेश पुसाराम उईके, मुलताई से सुखदेव पांसे, बैतूल से निलय डागा, घोड़ाडोंगरी से ब्रह्मा भलावी, भैंसदेही से धरमूसिंह सिरसाम, उदयपुरा से देवेन्द्र सिंह पटेल, विदिशा से शशांक भार्गव, भोपाल उत्तर से आतिफ अकील, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद, ब्यावरा से रामचंद्र दांगी, राजगढ़ से बापूसिंह तंवर, खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह, आगर से विपिन वानखेड़े को टिकट दे सकती है.
एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि कालापीपल से कुणाल चौधरी, सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा, भीकनगांव से झूमाध्यान सिंह सोलंकी, महेश्वर से डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, कसरावद से सचिव यादव, खरगोन से रवि रमेशचंद्र जोशी, सेंधवा से ग्यारसीलाल रावत, राजपुर से बाला बच्चन, पारेसमल से चंद्रभागा किराड़े, अलीराजपुर से मुकेश रावत, झाबुआ से विक्रांत भूरिया, थांदला से वीरसिंह भूरिया, पेटलावद से वालसिंह मेड़ा, सरदारपुर से प्रताप ग्रेवाल, गंधवानी से उमंग सिंघार, कुक्षी से सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल, मनावर से डॉ. हिरालाल अलावा, देपालपुर से विशाल जगदीश पटेल, इंदौर-1 से संजय शुक्ला, राऊ से जीतू पटवारी, नागदा से दिलीप सिंह गुर्जर, तराना से महेश परमार, घट्टिया से रामलाल मालवीय, बडऩगर से मुरली मोरवाल, सैलाना हर्ष विजय गहलोत, आलोट से मनोज चावला, अटेर से हेमंत कटारे, भांडेर से फूलसिंह बरैया, कोलारस से वीरेन्द्र रघुवंशी, बमोरी से सुमेर सिंह गड़ा, खुरई से अरुणोदय चौबे, टीकमगढ़ से यादवेन्द्र सिंह, जतारा से किरण अहिरवार, पृथ्वीपुर से नितेन्द्र सिंह राठौर, खरगापुर से चंदारानी गौर, चंदला से हरप्रसाद अनुरागी, बिजावर से भुवन विक्रम सिंह, मलहरा से रामसिया भारती, पथरिया से लक्ष्मण सिंह, जबेरा से प्रताप सिंह लोधी, हटा से भगवानदास चौधरी के नाम पर भी मुहर लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस पर हमलावर हुए कैलाश विजयवर्गीय, बोले- 'राहुल और प्रियंका के पास झूठ के अलावा कुछ नहीं'