जानिए दिग्विजय और कमलनाथ ने सीएम शिवराज के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर क्या कहा है
दिग्विजय सिंह ने तंज करते हुए कहा है कि आपको सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना था. कमलनाथ ने कहा है कि अफ़सोस इस बात का है कि जब हम कोरोना को लेकर गंभीर थे, तब आप कोरोना को कभी नाटक बताते थे.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. राज्य के छोटे-बड़े नेता सीएम शिवराज के कोरोना पॉजिटिव होने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिवराज सिंह को लेकर ट्वीट किया है. जानिए दोनों नेताओं ने क्या-क्या प्रतिक्रियाएं दी हैं.
दिग्विजय सिंह ने कसा तंज
दिग्विजय सिंह ने तंज करते हुए कहा है कि आपको सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना था. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘’दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमित पाए गए. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें. आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख़याल रखना था जो आपने नहीं रखा. मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते. आगे अपना खयाल रखें.’’
दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें। https://t.co/Ob4lhKuobp
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 25, 2020
कमलनाथ ने बोला हमला
वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट करके कहा है, ‘’ शिवराज जी , आपके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर काफ़ी दुःख हुआ. ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बस अफ़सोस इस बात का है कि जब हम कोरोना को लेकर गंभीर थे, तब आप कोरोना को कभी नाटक बताते थे, कभी डरोना बताते थे, कभी सत्ता बचाने का हथियार बताते थे, कभी हम पर कुछ आरोप लगाते थे, कभी कुछ कहते थे, कभी कुछ. हम शुरू से कहते थे कि यह एक गंभीर बीमारी है, इससे संभलकर रहने की आवश्यकता है, सावधान रहने की आवश्यकता है, इसके प्रोटोकाल के पालन की आवश्यकता है.’’
शिवराज जी , आपके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर काफ़ी दुःख हुआ। ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। बस अफ़सोस इस बात का है कि जब हम कोरोना को लेकर गंभीर थे , तब आप कोरोना को कभी नाटक बताते थे , कभी डरोना बताते थे , कभी सत्ता बचाने का हथियार बताते थे, 1/3
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 25, 2020
आप जल्द स्वस्थ होकर वापस काम पर लौटें- कमलनाथ
कमलनाथ ने आगे कहा, ‘’शायद आप भी इससे संभल कर रहते, प्रोटोकाल, गाइडलाइन और सावधानी का पूरा पालन करते, इसको मज़ाक़ में नहीं लेते तो शायद आप इससे आज बचे रहते. ख़ैर कोई बात नहीं, आप जल्द स्वस्थ होकर वापस काम पर लौटेंगे, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है और पूर्ण विश्वास है.’’
यह भी पढ़ें-