ज्योतिरादित्य सिंधिया के BJP ज्वॉइन करने पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा-किसानों के न्याय के लिए हत्यारों के साथ मिल गये
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इसे लेकर जो एक ट्वीट किया है. इसमें कांग्रेस ने तंज करते हुए लिखा है कि सिंधिया ग़ज़ब हैं, किसानों के न्याय के लिये हत्यारों के साथ मिल गये.
नई दिल्लीः सालों तक कांग्रेस के 'महाराजा' रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो गए और मध्य प्रदेश में कई दिनों से जारी राजनीतिक उठापठक का एक अहम घटनाक्रम पूरा हो गया. अब इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया है और सिंधिया पर तंज कसा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इसे लेकर जो एक ट्वीट किया है. इसमें कांग्रेस ने तंज करते हुए लिखा है कि सिंधिया ग़ज़ब हैं, किसानों के न्याय के लिये सिंधिया हत्यारों के साथ मिल गये. भ्रष्टाचार मिटाने के लिये व्यापम और ई-टेंडर वालों के साथ, रोज़गार दिलाने के लिये, रोजगार छीनने वालों के साथ सम्मान पाने के लिये देश जलाने वालों के साथ गये..! माफ करो शिवराज, अब तुम्हारे नेता महाराज
सिंधिया ग़ज़ब हैं-
किसानों के न्याय के लिये, —मिल गये हत्यारों के साथ भ्रष्टाचार मिटाने के लिये, —व्यापम और ई-टेंडर वालों के साथ रोज़गार दिलाने के लिये, —रोजगार छीनने वालों के साथ सम्मान पाने के लिये, —देश जलाने वालों के साथ गये..! माफ करो शिवराज, अब तुम्हारे नेता महाराज। pic.twitter.com/8ZtnOolNQd — MP Congress (@INCMP) March 11, 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस के लिए कहा कि कांग्रेस आज वो पार्टी नहीं रही जो पहले थी. इससे मन दुखी हुआ है. जनसेवा के लक्ष्य की पूर्ति आज उस संगठन के माध्यम से नहीं हो पाती. वहीं कमलनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है.
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे और कल उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था. आज जब उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है तो हाथोंहाथ बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट भी दे दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और इसके बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस कदम से कमलनाथ की सरकार पर संकट की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. विधायकों का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें
बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले सिंधिया- मध्य प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है
BJP में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला गिफ्ट, पार्टी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार