भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज दोपहर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बड़ी रैली निकाली गयी जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी शामिल हुये. भोपाल के रोशनपुरा से शुरू हुयी इस रैली में भोपाल और आसपास के जिलों के सैंकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल हुये. सारे लोग अपने हाथों में तिरंगा झंडा लिये थे और गांधी टोपी पहने थे. कुछ लोग गाते बजाते भी चल रहे थे. कांग्रेस ने इस रैली के लिये अच्छी तैयारी की थी. रोशनपुरा चौराहे से शुरू ये रैली मिंटो हाल की गांधी प्रतिमा पर समाप्त हुयी जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कमलनाथ ने कहा कि ऐसे संविधान विरोधी कानून को हम अपने प्रदेश में लागू नहीं करेंगे.


इसी मौके पर मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किये. उन्होंने कहा कि कौन क्या कह रहा है इस पर नहीं जाइये. नरेंद्र मोदी कुछ कहते हैं, अमित शाह कुछ कहते हैं. मगर जो नहीं कह रहे उस पर जाइये. नागरिकता संशोधन कानून के उपयोग नहीं दुरूप्योग से डरिये. कमलनाथ ने कहा कि धर्म के आधार पर बना ये कानून हम अपने प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी-शाह इस कानून की आड़ में बहुत कुछ करना चाह रहे हैं जो संविधान विरोधी है और कांग्रेस पार्टी इसकी इजाजत नहीं देगी.


कमलनाथ ने ये भी साफ किया कि एनपीआर को यूपीए सरकार लेकर आयी थी मगर ये सरकार एनपीआर को एनआरसी से जोड़ रही है जो खतरनाक है. आज की इस बड़ी रैली से ये बात तो साफ हो गयी कि मध्य प्रदेश सरकार इस कानून को लागू नहीं करेगी. और प्रदेश की बहुसंख्यक जनता को कांग्रेस सरकार इस कानून के खिलाफ खड़ा करने की योजना बना रही है.


यह भी पढ़ें-


अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर बीजेपी के लिए जरूरी सबक