भोपाल: कोरोना (COVID-19) से लड़ने के लिए देशभर में 21 दिन के बंद का एलान किया गया है. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खुद को सुरक्षित रखने की है और अपनों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि 21 दिन तक घर से बाहर ना निकलें. लेकिन इस दौरान अलग-अलग तरह की अफवाहें भी फैल रही है और लोग उनसे गुमराह भी हो रहे हैं. जरूरत इस बात की है कि ऐसी अफवाहों से गुमराह ना हों. ऐसी ही एक अफवाह फैली मध्य प्रदेश के जबलपुर में जिसमें प्रशासन द्वारा गोली मारने के आदेश की बात कही जा रही थी.
अफवाह में गोली मारने का आदेश
सोशल मीडिया पर अफवाह फैली कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जबलपुर पुलिस ने आदेश दिया है कि जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा उसको गोली मार दी जाएगी. लिहाज़ा सभी लोग अपने घरों के भीतर रहे जिससे कि कोरोना से बचा जा सके.
जबलपुर प्रशासन ने दी सफाई
जबलपुर प्रशासन को जब इस अफवाह का पता चला तो उसने स्पष्टीकरण देते हुए साफ कहा कि इस तरीके का कोई आदेश नहीं दिया गया है. जो भी लोग इस तरीके की अफवाह फैला रहे हैं वे कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
अफवाहों से बचें, खुद को सुरक्षित रखें
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लड़ाई में जनता का सहयोग मांगते हुए 21 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया था. जिसके तहत देश भर में यह कोशिश की जा रही है कि लोग अपने घरों में रहे जिससे कि दुनिया भर में हाहाकार मचाने वाली कोरोना वायरस से बचाव हो सके.
ऐसे में जिम्मेदारी हम सब की भी है कि किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं और ना ही ऐसी अफवाहों पर ध्यान दें. क्योंकि सरकार और स्थानीय प्रशासन लगातार यही कोशिश कर रहे हैं कि लॉकडाउन के 21 दिनों के दौरान आम जनता को जीवन यापन करने के लिए जो जरूरी चीजें हैं वह मिलती रहे और लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
कोरोना वायरस क्या मक्खियों से भी फैलता है? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये जानकारी