एक्सप्लोरर
Advertisement
MP: सिंधिया को लेकर बोले दिग्विजय- जो सही कांग्रेसी है वो कांग्रेस में रहेगा
सिंधिया को लेकर दिग्विजय ने कहा है कि जो सही कांग्रेसी है वो कांग्रेस में ही रहेगा.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि जो सही कांग्रेसी है वह कांग्रेस में ही रहेगा. दिग्विजय सिंह ने साथ ही कहा कि पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन बताया गया कि उन्हें स्वाइन फ्लू है. दिग्विजय सिंह ने कहा,'' हमने सिंधिया जी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बताया गया कि वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं. इस कारण उनसे बात नहीं हो पाई. जो सही में कांग्रेसी हैं वो कांग्रेस में ही रहेगा.''
बता दें कि सोमवार को मध्य प्रदेश के 6 मंत्रियों समेत सिंधिया गुट के 17 विधायकों के दिल्ली और बेंगलुरु जाने के साथ ही कमलनाथ सरकार के सामने संकट खड़ा हो गया है.
इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई कि रविवार शाम को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात बीजेपी के चार बड़े नेताओं से हुई. इस मुलाकात में सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने पर सहमति बनी है. सूत्रों के मुताबिक, सिंधिया खुद के लिए केंद्रीय कैबिनेट में जगह भी चाहते हैं. कमलनाथ ने 22 मंत्रियों का इस्तीफा लिया सियासी संकट के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने विधायकों का इस्तीफा लिया है. अब नए सिरे से कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. कमलनाथ सरकार के 28 में से 22 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. अब मध्य प्रदेश में नए सिरे से कैबिनेट का गठन होगा.Digvijaya Singh, Congress: Jo sahi Congressi hain woh Congress mein rahega. #MadhyaPradesh https://t.co/KoZAEOdUv9
— ANI (@ANI) March 9, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion